जयपुर में नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय की ओर से आयोजित नवीकरणीय ऊर्जा पर क्षेत्रीय समीक्षा बैठक में मंत्री जोशी ने कहा राजनीतिक कारणों से फ्री बिजली दे रहे राज्य
Free Electricity Scheme: नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय पर क्षेत्रीय समीक्षा बैठक के उद्घाटन में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी ने राजस्थान के विकास को लेकर बात की। इस अवसर पर, MNRE के अतिरिक्त सचिव सुदीप जैन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फोकस नवीकरणीय ऊर्जा है। जहां 2047 तक 1800 गीगावाट ऊर्जा उत्पादन का लक्ष्य पाने का प्लान है। इसी के अलावा, 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा में 500 गीगावाट का लक्ष्य रखा गया है। सुदीप जैन ने यह भी कहा कि नवीकरणीय ऊर्जा देश में रोजगार भी बढ़ाएगी। जोशी ने कहा केंद्र सरकार पीएम सूर्य घर योजना लेकर आई है। जो फ्री बिजली देने वाले राज्यों के लिए वरदान होगी। यदि फ्री बिजली देनी वाली राज्य सरकारें अपनी सब्सिडी का पैसा पीएम सूर्य घर योजना में एकमुश्त देने की हिम्मत करें तो 25 सालों तक उपभोक्ता बिजली बिल के झंझट से मुक्त हो जाएंगे। वहीं सरकारों पर से सालाना फ्री बिजली की सब्सिडी का बोझ भी खत्म हो जाएगा।
यह भी पढ़ें: CM भजन लाल ने दिखाई करोड़ों के विकास कार्यों को हरी झंडी, 6 लाख युवाओं को मिलेगी नौकरी
केंद्रीय ऊर्जा मंत्री ने कहा- मैं किसी राज्य विशेष के लिए नहीं बोल रहा पर फ्री बिजली व्यवस्था लंबे समय के लिए ठीक नहीं है। हमें कोशिश करनी चाहिए कि फ्री बिजली की जगह हम उपभोक्ताओं को सक्षम बनाएं कि वे न सिर्फ सस्ती बिजली का घर में उपयोग कर सकें। केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी ने कहा- हमें समझने की जरूरत है कि हमारे देश में ऊर्जा की मांग अधिक क्यों है। इसी को देखते हुए पीएम मोदी 2030 तक की सोच लेकर चल रहे हैं। यह हमारी ही जिम्मेदारी है कि इसे अगली पीढ़ी के लिए तैयारी करनी होगी। पहले जहां प्रति यूनिट सौर ऊर्जा की लागत 11 रुपए आती थी वो अब मध्य प्रदेश में घटकर 2.15 रुपए हो चुकी है। यही नहीं हम खिलौने और स्टील के निर्यात में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी कहा कि अभी देश में कुंभ चल रहा है। राजस्थान अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में आगे आ रहा है। राज्य न केवल अपनी ऊर्जा जरूरतों को पूरा कर रहा है अन्य राज्यों को भी ऊर्जा प्रदान करने जा रहा है। जल्द ही पवन ऊर्जा में भी राज्य का योगदान बढ़ेगा।
ग्रीन हाइड्रोजन प्रोजेक्ट के लिए अच्छी मांग आई है। प्रधानमंत्री सोलर ऊर्जा घर योजना और पीएम कुसुम योजना से सौर ऊर्जा हर घर तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा है। इन योजनाओं के लिए सब्सिडी उपलब्ध कराकर क्षेत्र में आने वाली दिक्कतों को दूर किया जा सकेगा। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, केंद्रीय ऊर्जा मंत्री प्रहलाद जोशी, केंद्रीय ऊर्जा राज्य मंत्री श्रीपद यशो नायक, राजस्थान के ऊर्जा राज्य मंत्री हीरालाल नागर सहित कई राज्यों से आए प्रतिनिधि मौजूद रहे।
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…
Hanuman Jayanti : राहोली पंचायत के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में हनुमान जयंती के अवसर…
Jaipur Bulldozer Action: जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से 9 अप्रैल को अतिक्रमण के खिलाफ…
Starting a business usually means spending money on a shop, hiring staff, buying stock, and…
PESA Act : जयपुर। जनजातियों की रक्षा करने वाला विश्व के सबसे बड़े संगठन अखिल…