Hanuman Beniwal News : देवली-उनियारा में निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा (Naresh Meena) के समर्थकों और पुलिस प्रशासन के बीच जंग छिड़ी हुई है। वहीं वोटिंग खत्म होते ही नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल (Hanuman Beniwal) ने भजनलाल सरकार को खुली चुनौती दे डाली है, आइए जानिए क्या है पूरा माजरा? राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर उप चुनाव की वोटिंग पूरी हो चुकी है। नरेश मीणा के एसडीएम अमित चौधरी को थप्पड़ जड़ने की घटना के बाद देवली उनियारा के समरावता में आगजनी और मारपीट की घटनाओं के चलते राजस्थान की राजनीति में बवाल मच गया है। इस बीच नरेश मीणा को उप चुनाव में समर्थन देने वाले हनुमान बेनीवाल के भजनलाल सरकार की ऐसी तैसी करने वाले बयान ने बवाल खड़ा दिया है।
वहीं एक तरफ जनता नरेश मीणा के साथ हुई ज्यादती से नाराज है तो अब हनुमान बेनीवाल (Hanuman Beniwal) ने खींवसर में अपने समर्थकों के साथ हुई दगाबाजी को जनता के सामने लाकर सरकार असली चेहरा सामने ला दिया है। हनुमान बेनीवाल ने कहा कि सरकार के नुमाइदों में खींवसर में खूब बसड़ मचाई है। हमारे कई बच्चे पकड़े गए। कईयों को मैंने छुड़वा दिया और अभी बाकी को छुड़वा रहा हूं, इसके अलावा जितने भी साधन पकड़े गए हैं, उन्हें भी मैं छुड़वा रहा हूं। सिर्फ इतना ही नहीं हनुमान बेनीवाल ने कहा कि आज तक तो अपने थे की भई चुनाव शांति से हो जाए।
अब राजस्थान सरकार की ऐसी की तैसी जब जाए जब सामने आए जाए। अब हम फ्री हो गए हैं। हम खींवसर सीट जितेंगे और आपके जितने भी मुद्दे हैं उन्हें मैं सॉल्व करने का प्रयास करूंगा। जिसमें कर्ज माफी के अग्निवीर के और रोजगार के, टोल के, बिजली के उन तमाम मुद्दों को लेकर एक रणनीति बनाएंगे और सभी का कोई ना कोई हल निकालेंगे। हनुमान बेनीवाल ने खींवसर में आरएलपी के जीत की हुंकार भरते हुए कहा कि 40-45 ग्राम पंचायतों में हमें बड़ी लीड मिल रही है। वहीं 15 से 20 ग्राम पंचायत ऐसी हैं जहां हमे 800 से 2000 वोटों की लीड मिलती दिख रही है। इस बीच सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिस पर कैप्शन में लिखा हुआ है कि हनुमान बेनीवाल को जान से मारने का प्रयास किया गया। इस वीडियो में गाड़ियां ही गाड़िया दिख रही हैं साथ ही लोग इधर से उधर भागते दिख है जिसे देखकर ऐसा लग रहा हो ना हो कुछ ना कुछ तो जरूरा हुआ है। हालांकि, मॉर्निंग न्यूज इंडिया इस बात की पुष्टी नहीं करता है कि हनुमान बेनीवाल को जान से मारने का प्रयास किया गया है।
Hindi Diwas : जयपुर। हिंदी दिवस (Hindi Diwas) के अवसर पर जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी के स्कूल…
रावत पब्लिक स्कूल प्रताप नगर के विद्यार्थियों ने नंदूबा इंग्लिश एकेडमी स्कूल,सूरत में आयोजित सी…
blood donation camp : जयपुर। झोटवाड़ा स्थित 'डॉ. पांडे ईएनटी सेंटर' ने 'स्वरूप फाउंडेशन डीके…
IIT दिल्ली के पूर्व छात्रों अभिषेक शर्मा और अयुष बंसल द्वारा स्थापित, LiLLBUD 0–18 महीने…
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…