जयपुर। राजनीति की पहली सिढ़ी छात्र राजनीति से होकर गुजरती है। छात्र राजनीति से निकलकर छात्रनेता मुख्य धारा की राजनीति में सक्रिय होता है। राज्य सरकार ने छात्र नेताओं की इस पहली सिढ़ी पर रोक लगा दी है। छात्रसंघ चुनाव पर लगी रोक के बाद से ही छात्र संघटन सड़कों पर उतर कर विरोध जता रहे है। छात्रसंघ चुनाव की मांग कर रहे छात्र संगठनों तथा छात्र नेताओं की ओर से पूर्व छात्र संघ नेताओं का मंच सजाया गया। राजस्थान यूनिवर्सिटी में चौपाल का आयोजन किया गया। इस चौपल में यूनिवर्सिटी के छात्रसंघ पदाधिकारियों को बुलाया गया। छात्रसंघ चुनाव की मांग कर रहे छात्र संगठनों के समर्थन में सांसद हनुमान बेनीवाल यूनिवर्सिटी पहुंचे। सांसद बेनीवाल ने सीएम गहलोत पर हमला बोलते हुए कहा अशोक गहलोत रजाई से बाहर आएं और छात्र संघ चुनाव कराएं।
यह भी पढ़े: TOP TEN – 24 अगस्त 2023 Morning News की ताजा खबरें
भाजपा- कांग्रेस नेताओं ने बनाई दूरी
आरएलपी सुप्रीमो सांसद हनुमान बेनीवाल ने इस दौरान भाजपा व कांग्रेस दोनों पर जमकर निशाना साधा। बेनीवाल ने भाजपा व कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा दोनों ही पार्टी के नेता नहीं चहाते चुनाव हो। आज एक भी नेता छात्रों के हक की लड़ाई लड़ने के लिए नहीं पहुंचा। सांसद बेनीवाल ने गहलोत सरकार को 7 दिन का अल्टीमेटम देते हुए कहा यदि सरकार अपने फैसले को वापस नहीं लेती है तो राजधानी में महाघेराव होगा।
यह भी पढ़े: वैगनर बॉस प्रिगोझिन की विमान हादसे में मौत, पुतिन के खिलाफ बगावत की मिली सजा?
सरकार ने किया हजारों युवाओं का अपमान
चौपाल में दो दर्जन से ज्यादा पूर्व छात्र संघ पदाधिकारियों ने शिरकत की। हालांकी इस दौरान भाजपा व कांग्रेस के नेताओं ने दूरी बनाकर रखी। छात्र नेता विनोद भूदोली ने कहा की कांग्रेस नेताओं ने सरकार के खिलाफ सार्वजनिक मंच पर आने से मना कर दिया है। छात्रों की मांगों को सीएम तक पहुंचाने का आश्वासन दिया है। छात्र नेता हरफूतल ने कहा सरकार बेवजह चुनाव रद्द कर रही है। सरकार ने हजारों युवाओं का अपमान किया है।
रावत पब्लिक स्कूल प्रताप नगर के विद्यार्थियों ने नंदूबा इंग्लिश एकेडमी स्कूल,सूरत में आयोजित सी…
blood donation camp : जयपुर। झोटवाड़ा स्थित 'डॉ. पांडे ईएनटी सेंटर' ने 'स्वरूप फाउंडेशन डीके…
IIT दिल्ली के पूर्व छात्रों अभिषेक शर्मा और अयुष बंसल द्वारा स्थापित, LiLLBUD 0–18 महीने…
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…
Hanuman Jayanti : राहोली पंचायत के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में हनुमान जयंती के अवसर…