Haryana assembly election 2024
Haryana assembly election 2024 : जयपुर। विधानसभा और लोकसभा में भाजपा के नाक में दम करके रख देने वाला ‘इंडिया गठबंधन’ की नजर अब हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana assembly election 2024) हैं। रिजल्ट चाहे कुछ भी हो लेकिन विपक्षी दल भाजपा पर हावी होते नजर आ रहे हैं। भले ही हरियाणा में फिलहाल भाजपा की सरकार है, लेकिन अब राहुल गांधी (Rahul Gandhi) आप पार्टी (AAP) से जुगलबंदी कर सत्ता पलटने के फिराक में लग गए हैं। कुछ मिलाकर बात यहै कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में आप पार्टी और कांग्रेस में गठबंधन हो सकता है। हरियाणा में साथ मिलकर चुनाव लड़ने के राहुल गांधी के बयान पर आप पार्टी के बड़े नेता संजय सिंह (Sanjay Singh) का बड़ा बयान सामने आया है। संजय सिंह ने कहा कि मैं राहुल गांधी के इस बयान का खुले दिल से स्वागत करता हूं। बीजेपी को हराना हमारी पहली प्राथमिकता है, लेकन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सहमति से यह फैसला होगा।
बता दें कि हरियाणा में 90 सीटों पर 5 अक्टूबर को चुनाव होना है। कांग्रेस पार्टी ने भारी मंथन के बाद अपने 34 उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लगा दी है। सोमवार को कांग्रेस इलेक्शन कमेटी (CEC) की बैठक हुई जिसमें 34 उम्मीदवारों के नामों पर आम सहमति बनी। हरियाणा के एआईसीसी (AIIC) दीपक बाबरिया ने बताया कि बुधवार तक कांग्रेस हरियाणा में उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी कर देगी। वहीं विनेश फोगाट को चुनाव लड़ाने की अटकलों पर मंगलवार शाम तक विराम लग गया है।
यह खबर भी पढ़ें:-भजनलाल सरकार का बड़ा तोहफा, राजस्थान में 500 करोड़ के खर्च से बनेगी फिल्म सिटी
बता दें कि राज्य की स्क्रीनिंग कमेटी ने 49 लोगों की सूची पेश की, जिसमें से 34 नामों को मंजूरी मिल गई और 15 नामों पर अभी संशय बना हुआ है। हालांकि, मौजूदा 22 विधायकों की टिकट पर मुहर लग गई है। हरियाणा में 5 अक्टूबर को वोटिंग होगी। यहां एक ही चरण में सभी 90 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। पहले हरियाणा में वोटिंग एक अक्टूबर को होनी थी, लेकिन विश्नोई समाज के सदियों पुराने त्योहार आसोज अमावस्या के चलते तारीख को आगे बढ़ा दिया गया।
हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे 8 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे। मौजूद भाजपा का कार्यकाल हरियाणा में 3 अक्टूबर को खत्म हो रहा है। हालांकि, पिछले चुनाव में बीजेपी हरियाणा में बहुमत हासिल नहीं समी थी और दुष्यत चौटाला की पार्टी जननायक जनता पार्टी के साथ गठबंधन कर सरकार बनाई थी। हालांकि, इस साल मार्च में बीजेपी ओर जेजेपी का गठबंधन टूट गया और बीजेपी के पास 43 और इंडिया गठबंधन के पास 42 सीटें हैँ।
यह खबर भी पढ़ें:-PM Modi का स्वागत करेंगे दुनिया के सबसे अमीर सुल्तान, महल में 1700 कमरे, सोने दीवार, सोने का प्लेन
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…
Hanuman Jayanti : राहोली पंचायत के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में हनुमान जयंती के अवसर…
Jaipur Bulldozer Action: जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से 9 अप्रैल को अतिक्रमण के खिलाफ…
Starting a business usually means spending money on a shop, hiring staff, buying stock, and…
PESA Act : जयपुर। जनजातियों की रक्षा करने वाला विश्व के सबसे बड़े संगठन अखिल…