लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।
Jhunjhunu News-
Jhunjhunu News : राजस्थान के झुंझुनू जिले के सूरजगढ़ कस्बे से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां पति-पत्नी के बीच मनमुटाव के चलते अपने मासूम बेटे की लाश के लिए भी झगड़ पडे़। इसके बाद मामला अदालत पहुंच गया। अदालत में ऐसा मामला शायद ही पहली बार आया था। इसलिए जज ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल सुनवाई की और बेटे की लाश को उसके पिता को सौंपे जाने का आदेश दिया। एडिशनल डिस्ट्रिक्ट जज (एडीजे) कोर्ट चिड़ावा ने दोनों पक्षों की दलीलों को सुनने के बाद डेढ़ घंटे के भीतर फैसला सुना दिया है।
(Jhunjhunu News) बता दें कि खेतड़ी के गाडराटा गांव की निवासी रेखा शर्मा की शादी चूरू जिले के राजगढ़ तहसील के किरतान गांव के अशोक शर्मा के साथ हुई थी। शादी के बाद रेखा और अशोक शर्मा के दो बेटे हुए। हालांकि, लगभग आठ साल पहले दांपत्य जीवन में विवाद शुरू हो गया और दोनों पति-पत्नी अलग रहने लगे। इसके बाद रेखा शर्मा अपने दोनों बेटों के साथ अपने मायके में रहने लगीं। विवाद के दौरान 2017 में अशोक शर्मा ने अपने दोनों बेटों को जबरदस्ती ले जाने की कोशिश की, जिससे विवाद और बढ़ गया। इस घटना के बाद अशोक शर्मा ने अपने बेटों की कस्टडी के लिए अदालत में याचिका दायर की। यह मामला वर्तमान में अदालत में विचाराधीन है।
यह भी पढ़ें : चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान जाएगी टीम इंडिया! इस दिग्गज ने किया बड़ा दावा
बता दें कि रेखा और अशोक शर्मा का छोटा बेटा हर्षित 10 दिन पहले से बीमार चल रहे है। पहले बच्चे का इलाज सूरजगढ़ में करवाया, जहां रेखा के मामा का घर है। लेकिन जब उसकी तबीयत अधिक बिगड़ी तो डॉक्टरों ने उसे जयपुर रेफर कर दिया। जयपुर में जेके लोन अस्पताल में बच्चे का पांच दिन तक इलाज चला, लेकिन उसकी मौत हो गई। लेकिन बेटे की मौत के बाद माता-पिता का विवाद खत्म नहीं हुआ, हर्षित की मौत के बाद पिता अशोक शर्मा अपने बेटे के शव को लेने के लिए कोर्ट में पहुंचे। डीजे कोर्ट में वरिष्ठ अधिवक्ता लोकेश शर्मा द्वारा दायर याचिका पर एडीजे ने महज डेढ़ घंटे में फैसला सुनाया। मामले की गंभीरता और संवेदनशीलता को देखते हुए जज ने विपक्षी अधिवक्ता को सूचना दी और दोनों पक्षों की सुनवाई के बाद यह निर्णय लिया कि बच्चे का शव पिता को सौंप दिया जाए। जज ने पुलिस को आदेश दिए कि बच्चे के शव को उसके पिता को सौंपा जाए।
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।
Hindi Diwas : जयपुर। हिंदी दिवस (Hindi Diwas) के अवसर पर जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी के स्कूल…
रावत पब्लिक स्कूल प्रताप नगर के विद्यार्थियों ने नंदूबा इंग्लिश एकेडमी स्कूल,सूरत में आयोजित सी…
blood donation camp : जयपुर। झोटवाड़ा स्थित 'डॉ. पांडे ईएनटी सेंटर' ने 'स्वरूप फाउंडेशन डीके…
IIT दिल्ली के पूर्व छात्रों अभिषेक शर्मा और अयुष बंसल द्वारा स्थापित, LiLLBUD 0–18 महीने…
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…