IAS Tina Dabi
IAS Tina Dabi : जयपुर। राजस्थान की टॉप चर्चित आईएएस टीना डाबी एक बार फिर कलेक्टर बन गई है। भजनलाल सरकार ने टीना डाबी (IAS Tina Dabi) बाड़मेर की जिला कलेक्टर लगाया है। 5 सितंबर देर जारी की गई आईएएस ट्रांसफर लिस्ट में टीना डाबी को राजस्थान के सरहदी जिले बाड़मेर की जिला कलेक्टर बनाया गया है।
इससे पहले टीना डाबी राजस्थान के सबसे बड़े जिले जैसलमेर की जिला कलेक्टर रह चुकी हैं। अब टीना डाबी को राजस्थान के दूसरे बड़े जिले बाड़मेर की जिला कलेक्टर लगाया है। इन दोनों ही जिलों की सीमाएं पाकिस्तान से लगती हैं।
यह खबर भी पढ़ें:-डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने की देवराज के परिजनों से मुलाकात, पिता को दिया 8 लाख रुपए का चेक
जैसलमेर जिला कलेक्टर रहते हुए टीना डाबी ने खुद अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर राज्य सरकार को पत्र लिखा था कि राजधानी जयपुर में नॉन फील्ड पोस्टिंग दी जाए। उनकी अर्जी स्वीकार की गर्ठ और उसके बाद उन्होंने बेटे को जन्म दिया। मैटरनिटी लिव पर गई टीना डाबी की वापसी हुई तो अब सरकार ने उन्हें ECS आयुक्त के पद पर पोस्टिंग दी थी। अब मां बनने के बाद उन्हें फिर से कलेक्टर बनाया गया है।
सरहदी जिला बाड़मेर राजस्थान का दूसरा सबसे बड़ा जिला है। इससे पहले टीना डाबी सबसे जिले जैसलमेर की जिला कलेक्टर रह चुकी हैं। जैसलमेर में टीना डाबी के कार्यकाल में किए गए कामों को लोग आज भी याद करते हैं। उनके कार्यकाल में पाकिस्तान विस्थापित परिवारों के लिए पुनर्वास के प्रयास किए। उनके प्रयास रंग लाए और बेघर हुए पाक विस्थापित परिवारों को घर मिल गए।
यह खबर भी पढ़ें:-कन्हैयालाल हत्याकांड पर फिर गरमाई सियासत, राजेंद्र राठौड़ और गहलोत में छिड़ी जुबानी जंग
सैंकड़ों गरीब परिवारों ने टीना डाबी की इस बड़ी पहल की सराहना की। खासतौर पर महिलाओं ने टीना डाबी को भरपूर आभार जताया और उन्हें खूब आशीर्वाद दिया। ऐसे में अब टीना डाबी के बाड़मेर की जिला कलेक्टर बनने पर लोग खुश हैं। जिले के लोगों को भी टीना डाबी के कार्यकाल में अच्छे कार्यों की उम्मीदे हैं।
रावत पब्लिक स्कूल प्रताप नगर के विद्यार्थियों ने नंदूबा इंग्लिश एकेडमी स्कूल,सूरत में आयोजित सी…
blood donation camp : जयपुर। झोटवाड़ा स्थित 'डॉ. पांडे ईएनटी सेंटर' ने 'स्वरूप फाउंडेशन डीके…
IIT दिल्ली के पूर्व छात्रों अभिषेक शर्मा और अयुष बंसल द्वारा स्थापित, LiLLBUD 0–18 महीने…
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…
Hanuman Jayanti : राहोली पंचायत के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में हनुमान जयंती के अवसर…