Rajasthan News: राजस्थान सरकार ने महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए एक बड़ा निर्णय लिया है। सरकार के इस फैसले से महिलाओं के सर्वांगीण विकास में मदद मिलेगी। इसी के साथ विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी ने अपने संकल्प-पत्र में किया एक और वादा पूरा कर दिया है।
दरअसल सीएम भजनलाल शर्मा ने तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती में महिलाओं के लिए आरक्षण की लिमिट को 30 प्रतिशत से बढ़ाकर 50 प्रतिशत कर दिया है। सीएम ने पंचायतीराज अधिनियम में संशोधन के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान कर दी है। इस फैसले से प्रदेश की महिलाओं का बड़ा लाभ मिल सकता है।
प्रदेशवासियों का भी मानना है कि, मुख्यमंत्री का तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती में महिलाओं के लिए आरक्षण की लिमिट को 30 प्रतिशत से बढ़ाकर 50 प्रतिशत करने का प्रावधान महिलाओं के सपनों में पंख लगाने का काम करेगा। साथ ही यह फैसला भविष्य में चलकर महिलाओं के लिए मील का पत्थर साबित होगा। लोगों को उम्मीद है सीएम के इस फैसले से अधिक से अधिक महिलायें आत्मनिर्भर बनेगी। साथ ही रोजगार के अधिक अवसर भी महिलाओं को मिलेंगे।
यह भी पढ़े: Bhajanlal Sarkar का बड़ा ऐलान, 11 लाख महिलाओं को ऐसे बनाएंगे लखपति
2023 विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने भारी बहुमत से जीत हासिल की थी। इसके बाद प्रदेश में भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में निर्वाचित सरकार लगातार अपने चुनावी संकल्प पत्र के वादों को पूरा करने में लगी है। इसी कड़ी में महिलाओं के लिए गया यह फैसला भी अहम माना जा रहा है।
Hindi Diwas : जयपुर। हिंदी दिवस (Hindi Diwas) के अवसर पर जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी के स्कूल…
रावत पब्लिक स्कूल प्रताप नगर के विद्यार्थियों ने नंदूबा इंग्लिश एकेडमी स्कूल,सूरत में आयोजित सी…
blood donation camp : जयपुर। झोटवाड़ा स्थित 'डॉ. पांडे ईएनटी सेंटर' ने 'स्वरूप फाउंडेशन डीके…
IIT दिल्ली के पूर्व छात्रों अभिषेक शर्मा और अयुष बंसल द्वारा स्थापित, LiLLBUD 0–18 महीने…
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…