जयपुर. केंद्र सरकार देश के नागरिकों को आर्थिक रूप से मजबूत और सुरक्षित करने के लिए कई तरह की स्कीमें चला रही है. ऐसी ही एक स्कीम है प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना सरकार इस बीमा योजना के जरिये देश के हर एक वर्ग के नागरिको को बेहद कम राशि पर इंश्योरेंस उपलब्ध करवाती है इस योजना में कोई भी नागरिक सालाना 436 रुपये भुगतान करके दो लाख रूपये तक बीमा ले सकता है केंद्र सरकार ने इस योजना की शुरुआत साल 2015 में की थी।
प्रीमियम का भुगतान एक जून से लेकर 30 मई
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना (PM Jeevan Jyoti Bima Yojana ) में पॉलिसी धारक को हर साल केवल 436 रुपये का भुगतान करना होगा। एक साल पहले इस योजना के लिए केवल 330 रुपये का भुगतान करना होता था। लेकिन बाद में प्रीमियम की राशि को बढ़ा दिया गया। प्रीमियम का भुगतान एक जून से लेकर 30 मई के बीच किया जाएगा। योजना का लाभ लेने के लिए आप चाहे तो किसी भी बैंक में जाकर या फिर इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से घर बैठे योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।
कौन ले सकते हैं बीमा पॉलिसी
केंद्र सरकार द्वारा चलाई जाने वाली जीवन ज्योति बीमा योजना के लिए 18 साल से लेकर 50 साल तक वे व्यक्ति आवेदन कर सकते हैं। इसे हर साल रिन्यू करना होता है। इस पॉलिसी की मैच्योरिटी की उम्र 55 साल निर्धारित की गई है। यदि किसी भी साल प्रीमियम का भुगतान नहीं होता है तो व्यक्ति बीमा का लाभ नहीं ले पाएगा। ऐसे में योजना में अंतर्गत खोला गया खाता भी बंद कर दिया जाता है।
दो लाख रुपये का मिलेगा क्लेम
यदि पॉलिसी लेने वाले व्यक्ति की किसी भी कारण मौत हो जाती है तो बीमित व्यक्ति के क़ानूनी अधिकारी या नॉमिनी को दो लाख रुपये का क्लेम दिया जाता है। यह एक टर्म इंश्योरेंस प्लान है। टर्म इंश्योरेंस का अर्थ होता है कि जब बीमित व्यक्ति की मृत्यु होती है तभी कानूनी उत्तराधिकारी को लाभ मिलता है। यदि बीमा कराने वाला व्यक्ति की बीमा योजना में अवधि पूरी हो जाने के बाद ठीक रहता है तो उस व्यक्ति को कोई लाभ नहीं मिलेगा।
Hindi Diwas : जयपुर। हिंदी दिवस (Hindi Diwas) के अवसर पर जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी के स्कूल…
रावत पब्लिक स्कूल प्रताप नगर के विद्यार्थियों ने नंदूबा इंग्लिश एकेडमी स्कूल,सूरत में आयोजित सी…
blood donation camp : जयपुर। झोटवाड़ा स्थित 'डॉ. पांडे ईएनटी सेंटर' ने 'स्वरूप फाउंडेशन डीके…
IIT दिल्ली के पूर्व छात्रों अभिषेक शर्मा और अयुष बंसल द्वारा स्थापित, LiLLBUD 0–18 महीने…
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…