स्थानीय

Rajasthan News : बाबूलाल खराड़ी बोले- अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना जरूरी

Rajasthan News : जयपुर। प्रदेश के जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने कहा कि भारत को दुनिया के विकसित राष्ट्रों की श्रेणी में प्रथम पंक्ति में लाने के लिए पीएम नरेन्द्र मोदी अनवरत प्रयास कर रहे हैं। जब तक इस देश में अमीर और गरीब के बीच की खाई दूर नहीं होगी और विकास के मामले में अंतिम किनारे पर बैठे व्यक्ति का कल्याण नहीं होगा, यह देश आगे नहीं बढ़ सकता। इसलिए जरूरी है कि शासकीय योजनाओं के माध्यम से अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को प्रथम पंक्ति में लाकर खड़ा किया जाए।

खराड़ी केंद्रीय संचार ब्यूरो के उदयपुर स्थित क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा पीएम श्री राजकीय फतह उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में आयोजित विकसित भारत/2047 मल्टी मीडिया प्रदर्शनी के दूसरे दिन मंगलवार को उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आज दुनिया भर में अशांति का माहौल है। दुनिया में शांति प्रस्थापित करने में आने वाले दिनों में भारत की भूमिका महत्वपूर्ण होगी क्योंकि सारी दुनिया इसके लिए भारत की ओर आशा भरी निगाहों से देख रही है। दुनिया में शांति हो और देश का हर व्यक्ति समृद्ध हो, यही हमारे प्रधानमंत्री का सपना और प्रयास है।

यह भी पढ़ें : नववर्ष में घुमंतू समाज की बस्तियों में शिक्षा क्रांति की शुरुआत, बस्ती में ही दी जाएगी शिक्षा : CM Bhajan Lal

पांच दिवसीय मल्टी मीडिया प्रदर्शनी के दूसरे दिन के एक अन्य सत्र के मुख्य अतिथि उदयपुर ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा ने कहा कि देश के किसान, मजदूर, महिला एवं युवा बेरोजगारों के लिए सरकार की ओर से अनेक कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं मगर इसकी पूर्ण जानकारी उन तक नहीं पहुंचने के कारण कुछ पात्र इन योजनाओं का समुचित लाभ नहीं उठा पाते हैं। जो लोग इस मल्टी मीडिया प्रदर्शनी को देख रहे हैं और जानकारी प्राप्त कर रहे हैं उनका यह कर्तव्य है कि वे यह सारी जानकारी जरूरतमंद तक पहुँचाएं। इससे उन्हें भी इन योजनाओं का लाभ मिल सकेगा और वे देश के विकास में भागीदार बन सकेंगे। इन योजनाओं को धरातल पर साकार करने के लिए इनकी जानकारी हर जरूरतमंद तक पहुंचाना जरूरी है।

प्रदर्शनी के एक अन्य सत्र में उपस्थित अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) श्री वार सिंह ने कहा कि शासन द्वारा विज्ञान, तकनीकी, स्वास्थ्य, कृषि, ऊर्जा, पेयजल आदि सभी क्षेत्रों में देश को आत्मनिर्भर बनाने हेतु विभिन्न योजनाओं के माध्यम से प्रयास किए जा रहे हैं। आर्थिक दृष्टि से हमारा देश प्रगति करे और विकसित राष्ट्र की श्रेणी में आए, इसके लिए हम सबको मिलकर प्रयास करना होगा।

प्रदर्शनी में श्री राहुल सोनी ने सुकन्या योजना सहित डाक विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। वृषभ सिंह, श्री हरि गण वीर ने पंजाब नेशनल बैंक की विभिन्न योजनाओं की उपस्थित लोगों को जानकारी दी। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन कर विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर कला समूह लीला देवी तेरा ताली पार्टी के कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

विभाग के सहायक निदेशक रामेश्वर लाल मीणा ने बताया कि इस मल्टी मीडिया प्रदर्शनी में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, महिला व बाल विकास विभाग, कृषि विभाग, महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, नगर निगम, उदयपुर, डाक विभाग, महिला अधिकारिता विभाग, ग्राम विकास व पंचायती राज विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग तथा जनजातीय क्षेत्रीय विकास विभाग के स्टॉल लगाए गए हैं। इसके अलावा डाक विभाग द्वारा आधार कार्ड में संशोधन की सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है। यह प्रदर्शनी 24 जनवरी शाम 4 बजे तक आम नागरिकों के लिए निःशुल्क खुली रहेगी।

लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।

Mukesh Kumar

Recent Posts

Hindi Diwas : हिंदी हमारी धरोहर, हमारा स्वाभिमान…

Hindi Diwas : जयपुर। हिंदी दिवस (Hindi Diwas) के अवसर पर जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी के स्कूल…

2 days ago

Rawat Public School प्रताप नगर के विद्यार्थी सी बी एस ई वेस्ट जोन योगासन में चैंपियन

रावत पब्लिक स्कूल प्रताप नगर के विद्यार्थियों ने नंदूबा इंग्लिश एकेडमी स्कूल,सूरत में आयोजित सी…

1 month ago

झोटवाड़ा में रक्तदान शिविर का आयोजन, 50 से अधिक यूनिट रक्त एकत्र

blood donation camp : जयपुर। झोटवाड़ा स्थित 'डॉ. पांडे ईएनटी सेंटर' ने 'स्वरूप फाउंडेशन डीके…

1 month ago

जयपुर का युवा बना रहा है भारत के सबसे वैज्ञानिक बेबी टॉय ब्रांड – LiLLBUD

IIT दिल्ली के पूर्व छात्रों अभिषेक शर्मा और अयुष बंसल द्वारा स्थापित, LiLLBUD 0–18 महीने…

3 months ago

लिवर की बीमारियों के बढ़ते मामलों को कम करने के लिए पहले से सचेत रहना जरूरी

Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…

5 months ago

सोनिया गांधी व राहुल गांधी के खिलाफ ईडी चार्ज शीट पेश, विरोध में उतरी कांग्रेस का धरना प्रदर्शन

National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…

5 months ago