Jaipur Aaj Ka Mausam 26 February 2024: भारत में इन दिनों सर्दी गर्मी का मिक्स मौसम चल रहा है। फरवरी के महीने में मौसम तेजी से बदल रहा है। बीते सप्ताह हुई बारिश के बाद राजस्थान के तापमान में कमी आई है। मौसम विभाग ने अपने अपडेट में कहा है कि अभी देश के अलग-अलग हिस्सों में तेज बारिश और ओले गिरने का दौर अगले सप्ताह तक जारी रह सकता है। जयपुर मौसम विभाग ने कहा है कि एक नया पश्चिमी विक्षोभ यानी वेस्टर्न डिस्टर्बेंस बन रहा है, जिससे जयपुर में बारिश हो सकती है और ओले भी गिर सकते हैं। हम आपके लिए लाए है जयपुर और राजस्थान का आज का मौसम अपडेट (Jaipur Aaj Ka Mausam 26 February 2024) ताकि आपको 26 फरवरी 2024 का मौसम का सटीक हालचाल मालूम हो सके। क्योंकि आज सोमवार है तो ऑफिस जाने से पहले हमारा ये मौसम अपडेट जरूर खंगाल लेना।
यह भी पढ़ें: Jaipur Aaj Ka Mausam 25 February 2024: आज होगी तेज बारिश, जयपुर के मौसम में भारी उथल पुथल!
शौर्य धरा राजस्थान की राजधानी पिंकसिटी जयपुर के मौसम (Jaipur Aaj Ka Mausam 26 February 2024) की बात करें तो हल्की बारिश की संभावना है। प्रदेश के ज्यादातर जिलों में मौसम साफ और सूखा रहेगा। जयपुर सहित कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की वजह से सर्दी वापस बढ़ गई है। हालांकि कुछ दिन बाद जयपुर के तापमान में भी बढ़ोतरी होनी तय है जिससे लोगों को तेज गर्मी और मोयला मच्छर के प्रकोप का सामना करना पड़ सकता है। जयपुर, जोधपुर, कोटा, अजमेर सहित अधिकतर स्थानों पर मौसम साफ रहने की संभावना है। उदयपुर और माऊंट आबू सहित ऊंचे पहाड़ी इलाकों में हल्की बारिश होने के आसार है।
यह भी पढ़ें: Jaipur Shabe Barat: जयपुर में शब-ए-बारात ऐसे मनाते हैं, राजस्थान के मुसलमान जान लें!
मौसम विभाग (IMD) के लेटेस्ट अपडेट में कहा है कि पश्चिमी भारत में बन रहा नया विक्षोभ अगले दो से तीन दिनों में हिमालय की तलहटी से टकरा जाएगा। ऐसे में सोमवार तथा मंगलवार को उत्तर भारत में मूसलाधार बारिश हो सकती है। जयपुर की तरह ही देश के कई हिस्सों में आज ओले भी गिर सकते हैं। मौसम विभाग ने पहले भी 25 फरवरी से 28 फरवरी तक भारी बारिश और ओले गिरने की संभावना जताई थी। होली तक मौसम ऐसे ही रहेगा उसके बाद पूरी तरह से गर्मी पड़ने लगेगी।
मौसम विभाग ने कहा है कि पहाड़ी इलाकों में 26 से 28 फरवरी के बीच तेज बारिश की संभावना है। वही पूर्वोत्तर के राज्यों जैसे अरुणाचल प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, असम, मेघालय, त्रिपुरा, मणिपुर, मिजोरम में गरज के साथ बर्फबारी हो सकती है। तथा यहां बिजली गिरने की भी संभावना है। अन्य राज्यों की बात करे तो पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, मध्यप्रदेश, झारखंड, छत्तीसगढ़ सहित मध्य भारत के कई राज्यों में भी हल्की फुल्की रिमझिम बारिश हो सकती है। भारतीय मौसम विभाग यानी IMD ने आने वाले दिनों के मौसम के संबंध में एक ताजा वीडियो भी अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर अपलोड किया है। आप भी इसे यहां देखकर भी मौसम की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
Hindi Diwas : जयपुर। हिंदी दिवस (Hindi Diwas) के अवसर पर जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी के स्कूल…
रावत पब्लिक स्कूल प्रताप नगर के विद्यार्थियों ने नंदूबा इंग्लिश एकेडमी स्कूल,सूरत में आयोजित सी…
blood donation camp : जयपुर। झोटवाड़ा स्थित 'डॉ. पांडे ईएनटी सेंटर' ने 'स्वरूप फाउंडेशन डीके…
IIT दिल्ली के पूर्व छात्रों अभिषेक शर्मा और अयुष बंसल द्वारा स्थापित, LiLLBUD 0–18 महीने…
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…