Jaipur Aaj Ka Mausam 3 March 2024: भारतीय मौसम विभाग ने राजस्थान, पंजाब और हरियाणा सहित देश के कई राज्यों में भारी बारिश एवं तूफान आने की भविष्यवाणी की है। अधिकारियों ने कहा है कि इन राज्यों में तेज गर्जन के साथ 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं भी चलेंगी। माना जा रहा है कि शनिवार शाम से ही मौसम खराब रहेगा जो अगले 3 दिनों तक चल सकता है।
IMD ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि रास्थान के चुरू, हनुमानगढ़ और गंगानगर में मौसम के हालात भयावह हो सकते हैं। इन जिलों में लोगों को सावधान रहने की भी सलाह दी गई है। कुछ जगहों पर ओले भी गिर सकते हैं। ऐसे समय पर लोगों को पेड़-पौधों के नीचे खड़े नहीं होने की भी चेतावनी दी गई है।
यह भी पढ़ें: राजस्थान में निकली 8वीं पास के लिए नौकरी, 24 मार्च तक करें आवेदन, लॉटरी से होगा सिलेक्शन
मौसम विभाग ने पूर्वी राजस्थान में शनिवार और रविवार को अलग-अलग स्थानों पर ओलावृष्टि की भी संभावनाएं जताई थी। जयपुर (Jaipur Aaj Ka Mausam 3 March 2024) व राज्य के अन्य प्रमुख शहरों में भी मौसम खराब रहने और तेज बारिश आने के आसार बताए गए थे। माना जा रहा है कि 5 मार्च तक मौसम इसी तरह बना रहेगा। इसके बाद वह सही हो सकता है।
यह भी पढ़ें: राजस्थान में 25 लाख किसान परिवारों की मौज! भजनलाल सरकार का बड़ा दांव
आईएमडी द्वारा दिए गए अलर्ट के अनुसार पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख आदि स्थानों पर भी ओलावृष्टि और तूफान के साथ तेज बारिश आ सकती है। हिमाचल प्रदेश के लिए विभाग ने रेड अलर्ट भी जारी किया था। जिसमें कहा गया था कि यहां पर बहुत भारी वर्षा और बर्फबारी हो सकती है। पूरे देश में कल के मौसम का हाल जानने के लिए आप मौसम विभाग द्वारा जारी इस वीडियो को भी देख सकते हैं।
IIT दिल्ली के पूर्व छात्रों अभिषेक शर्मा और अयुष बंसल द्वारा स्थापित, LiLLBUD 0–18 महीने…
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…
Hanuman Jayanti : राहोली पंचायत के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में हनुमान जयंती के अवसर…
Jaipur Bulldozer Action: जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से 9 अप्रैल को अतिक्रमण के खिलाफ…
Starting a business usually means spending money on a shop, hiring staff, buying stock, and…