Jaipur Barish Effect on Train And Air Services : गुलाबी शहर जयपुर आज 1 अगस्त 2024 गुरूवार को बारिश से भीगा हुआ नजर आ रहा है। शहर के अधिकांश इलाकों में जलभराव की समस्या देखी जा रही है। सबसे अधिक समस्या पैदल यात्रियों और बाइक सवारों के साथ देखी जा रही है, जिनका अपने-अपने कार्यक्षेत्र तक जाना भी मुसीबत बन गया है। दूसरी तरफ जयपुर में हो रही बारिश से रेल और हवाई सेवायें भी बुरी तरह प्रभावित हुई है, जिससे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा शहर में बस सेवाओं के साथ-साथ स्थानीय रिक्शा चालक और अन्य सेवाओं पर भी असर हुआ है।
मौसम विभाग ने भी अलर्ट जारी कर दिया है, जिसके मुताबिक शहर के जिन-जिन इलाकों में अभी धीमी बारिश देखी जा रही है, वह जल्द ही मूसलाधार रूप ले सकती है। इसके बाद प्रशासन भी अलर्ट मोड़ में आ गया है। प्रशासन की तरफ से सभी जोन के बाढ़ नियंत्रक केंद्रों को समुचित व्यवस्था करने के आदेश जारी कर दिए गए है। साथ ही आमजन को जलभराव से कोई परेशानी न हो, इसके लिए जोन के अनुसार हेल्पलाइन नंबर भी जारी किये गए है।
जयपुर में एयरपोर्ट से लेकर रेलवे स्टेशन और पुलिस थानों से लेकर अस्पताल तक सब जलमग्मन हो गए। आज सुबह करीब 6 बजे का दृश्य था कि, जयपुर के विश्व स्तरीय एयरपोर्ट के सामने लोगों का आधा शरीर पानी में डूबता हुआ दिखाई दे रहा था। इस भीषण जलभराव की स्थिति को देखते हुए लोग भयभीत थे। न सिर्फ एयरपोर्ट के बाहर बल्कि अंदर भी पानी काफी भरा हुआ नजर आया। इसकी वजह से यात्री भी चिंतित दिखाई दिए और कई उड़ाने भी स्थगित की गई।
जयपुर जंक्शन, गांधीनगर स्टेशन, दुर्गापुरा रेलवे स्टेशन और खातीपुरा स्टेशन सभी बारिश के पानी में डूबे हुए नजर आये। यही नहीं सीएम भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के विधानसभा क्षेत्र में स्थित सांगानेर रेलवे स्टेशन का भी इस बारिश में बुरा नजारा दिखाई दिया।
जयपुर में बारिश से जगह-जगह जलभराव, मदद के लिए इन हेल्पलाइन नंबरों पर करें संपर्क
blood donation camp : जयपुर। झोटवाड़ा स्थित 'डॉ. पांडे ईएनटी सेंटर' ने 'स्वरूप फाउंडेशन डीके…
IIT दिल्ली के पूर्व छात्रों अभिषेक शर्मा और अयुष बंसल द्वारा स्थापित, LiLLBUD 0–18 महीने…
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…
Hanuman Jayanti : राहोली पंचायत के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में हनुमान जयंती के अवसर…
Jaipur Bulldozer Action: जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से 9 अप्रैल को अतिक्रमण के खिलाफ…