Jaipur Barish Helpline Number: प्रदेश की राजधानी जयपुर में मानसून सक्रिय हो चुका है। शहर के छोटे-बड़े अधिकतर इलाके जलभराव की समस्या से जूझते नजर आ रहे है। इसके चलते आमजन को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वाहन चालक हो या फिर पैदल यात्री, सभी जलभराव से दिक्कतों का सामना कर रहे है। समस्त जोन उपायुक्तों को अपने-अपने स्थापित बाढ़ नियंत्रण केंद्र में व्यवस्था मजबूत करने के निर्देश जारी किये गए है। आमजन के हित को देखते हुए प्रशासन ने शहर के मुख्य जोन के हेल्पलाइन नंबर जारी किये है। इसकी डिटेल आप इस लेख में पढ़ सकते है –
उपायुक्त, सांगानेर जोन
0141-2395566, 8764880060 (मानसरोवर फायर स्टेशन)
उपायुक्त, मानसरोवर जोन
0141-2395566, 8764880060 (मानसरोवर फायर स्टेशन)
उपायुक्त, मालवीय नगर जोन
0141-2755930, 8764880030 (मालवीय नगर फायर स्टेशन)
उपायुक्त, जगतपुरा जोन
0141-2755930, 8764880030 (मालवीय नगर फायर स्टेशन)
उपायुक्त, विद्याधर नगर जोन
0141-2330080, 8764880070 (विश्वकर्मा फायर स्टेशन)
उपायुक्त, मुरलीपुरा जोन
0141-2330080, 8764880070 (विश्वकर्मा फायर स्टेशन)
उपायुक्त, झोटवाड़ा जोन
0141-2330080, 8764880070 (विश्वकर्मा फायर स्टेशन)
मानसरोवर फायर स्टेशन (बाढ़ नियंत्रण केन्द्र) प्रभारी महेश कुमार शर्मा
– अधिशाषी अभियन्ता मोबाईल नं. – 7665434653
– सहायक अभियन्ता नीरज कुमार मीणा मोबाईल नं. – 9887834556
मालवीय नगर फायर स्टेशन (बाढ़ नियंत्रण केन्द्र) प्रभारी भरत वर्मा
– अधिशाषी अभियन्ता जगतपुरा जोन मोबाईल नं – 8741008079
– सहायक अभियन्ता फिरंगी लाल गोस्वामी मोबाईल नं – 8764880182
विश्वकर्मा फायर स्टेशन (बाढ़ नियंत्रण केन्द्र) प्रभारी संदीप माथुर
– अधिशाषी अभियन्ता, मुरलीपुरा जोन मोबाईल नं – 7597953779
– सहायक अभियन्ता आत्माराम प्रजापति मोबाईल नं. – 7357499521
नोट : बारिश की वजह से यदि कहीं पर भी जल भराव की समस्या आ रही है, तो इन नंबरों पर कॉल किया जा सकता है।
Hindi Diwas : जयपुर। हिंदी दिवस (Hindi Diwas) के अवसर पर जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी के स्कूल…
रावत पब्लिक स्कूल प्रताप नगर के विद्यार्थियों ने नंदूबा इंग्लिश एकेडमी स्कूल,सूरत में आयोजित सी…
blood donation camp : जयपुर। झोटवाड़ा स्थित 'डॉ. पांडे ईएनटी सेंटर' ने 'स्वरूप फाउंडेशन डीके…
IIT दिल्ली के पूर्व छात्रों अभिषेक शर्मा और अयुष बंसल द्वारा स्थापित, LiLLBUD 0–18 महीने…
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…