स्थानीय

जयपुर में शायरी स्टैंडअप और सिंगिंग की महफ़िल ने लूट लिया सबका दिल, कटिंग चाय ओपन माइक सीज़न 5

Jaipur Cutting Chai Open Mic Season 5 : जयपुर, राजस्थान का खूबसूरत गुलाबी शहर है, जो पिंक सिटी के नाम से सारी दुनिया में मशहूर है। भारत का पेरिस कहा जाने वाला जयपुर शहर आज सारी दुनिया में अपनी बेहतरीन कला और संस्कृति के लिए जाना जाता है। जयपुर में बीते कुछ सालों में युवाओं का कला की तरफ रुझान बढ़ा है। गायिकी से लेकर शायरी और स्टैंडअप कॉमेडी जैसे आर्ट फील्ड में जयपुर के युवाओँ की रुचि लगातार बढ़ती जा रही है। तभी तो कटिंग चाय के तत्वाधान में लगातार पांचवे साल भी ओपन माइक कार्यक्रम (Jaipur Cutting Chai Open Mic Season 5) का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया। तो चलिए हम आपको जयपुर के सबसे नंबर वन ओपन माइक इवेंट की कामयाबी की दास्तान सुनाते हैं जिसे सुनकर आपका मन भी किसी फ़नकार की तरह अनोखी कलाकारी करने को मचलने लगेगा। हमारे शायर इरफ़ान ने क्या खूब लिखा है, “बारिश में धुले हुए पत्ते की तरह लगती हो तुम, ये बारिश भी तभी होती है जब हँसती हो तुम, फ्रंट पेज पर छपवाने जा रहा हूं हाले दिल अपना, बताओ तो कौनसा अख़बार पढ़ती हो तुम।”

जयपुर में ओपन माइक और आर्ट से संबंधित और भी ज्यादा जानकारी के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़े।

जयपुर में कलाकारों का जमघट लगा

जयपुर में ओपन माइक के बीच अपनी एक एक अलग पहचान बनाने वाले कटिंग चाय ओपन माइक के पांचवे सीजन (Jaipur Cutting Chai Open Mic Season 5) ने इतवार 16 जून 2024 को वैशाली नगर स्थित जे.बी. स्वीट्स में दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। त्रेता मार्केटिंग एंड सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड द्वारा आयोजित स्टैंड-अप प्रतियोगिता ‘कटिंग चाय – मंच आपके विचारों का’ का पांचवां सीजन गुलाबी नगरी जयपुर में कला की नई इबारत पेश करता हुआ नजर आया। देशभर से आए कलाप्रेमी युवाओं ने इस गुलाबी शाम में शायरी, स्टैंडअप कॉमेडी और मौसिक़ी के नए अफ़्साने पेश किये।

यह भी पढ़ें : गजल में बहर (मीटर) क्या है, गजल लिखने के नियम जान लें

विजेता जाएंगे थाईलैंड गोवा और दर्शक जाएंगे अयोध्या
(Jaipur Cutting Chai Open Mic Season 5 Prize)

महफ़िल लूटने वाले कलाकार हजरात की बात करें तो संगीत को साधना का दर्जा देकर नाजरीन का मन मोहने वाले हुनरमंद संगीतकार तनिष्क श्रीवास्तव साहब को पहला पुरस्कार थाईलैंड ट्रिप के रूप में दिया गया। वही मशहूर शायर राहत इंदौरी साहब की सरपरस्ती में शायरी को आम लोगों तक पहुँचाने वाले जयपुर के उभरते हुए शायर व राजस्थान हाईकोर्ट में क्रिमिनल लॉयर परवेज खान साहब को बतौर द्वितीय पुरस्कार गोवा की यात्रा का परवाना दिया गया। इस दौरान सोनम रावत और अजय गुप्ता ने बाकी सभी कलाकारों को चमचमाती गोल्डन माइक की ट्रॉफी प्रदान की।

यह भी पढ़े़ं : जयपुर में कटिंग चाय ओपन माइक का सीजन 5, युवाओं ने दिखाए कला के कई रंग

महफ़िल में पधारे हुए दर्शकों के उत्साह को और बढ़ाते हुए आगंतुकों में से एक लक्की विजेता के रूप में श्री दीपक को अयोध्या की यात्रा पर जाने का मौका मिला। अपनी खुशी ज़ाहिर करते हुए प्रमुख अतिथि श्रीमती गौरी टिक्कू ने कहा,

“मैं इन सभी बेमिसाल कलाकारों की लाजवाब पेशकश देखकर रोमांचित हूं। वे सपने देखने वाले हैं और अपनी आकांक्षाओं को वास्तविकता में बदल रहे हैं, और यह कार्यक्रम वास्तव में कलाकारों के लिए एक शानदार मंच बन गया है।”

अनोखे कलाप्रेमी आयोजक जिन्होंने भौतिकवादी दौर में कला का दामन थामा

ये सारा आयोजन टीएमएस प्राइवेट लिमिटेड (Treta Marketing and Services Private Limited) के तत्वाधान में किया जा रहा है। वही शिल्पकार, रॉयल अक्त ट्यूर एंड ट्रावेल्स तथा पेटीएम इस प्रोग्राम के स्पोंसर रहे। मीडिया कवरेज मॉर्निंग न्यूज़ इंडिया’ तथा ऑन दी डॉट कॉम द्वारा प्रदान की गई, जबकि कार्यक्रम का संचालन नदीम कुरैशी और तुषार पारिख ने कुशलतापूर्वक किया। कटिंग चाय के इस संस्करण ने न केवल प्रतिभा का जश्न मनाया, बल्कि मुक्त भाषण और कलात्मक अभिव्यक्ति के लिए एक महत्वपूर्ण मंच के रूप में अपनी भूमिका की पुष्टि भी की। इस मौके पर त्रेता मार्केटिंग एंड सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक आदित्य टिक्कू ने विजेताओं को बधाई दी। आदित्य टिक्कू ने Morning News India से बातचीत के दौरान कहा कि, “इस आयोजन ने देश भर से आए विभिन्न कलाकारों की हैरतअंगेज फ़नकारी और दिल में दबे जज़्बात को आम जनता के सामने बेहतरीन ढंग से प्रदर्शित किया।”

— E-Paper

— WhatsApp Channel

Morning News India

Recent Posts

Rawat Public School प्रताप नगर के विद्यार्थी सी बी एस ई वेस्ट जोन योगासन में चैंपियन

रावत पब्लिक स्कूल प्रताप नगर के विद्यार्थियों ने नंदूबा इंग्लिश एकेडमी स्कूल,सूरत में आयोजित सी…

2 weeks ago

झोटवाड़ा में रक्तदान शिविर का आयोजन, 50 से अधिक यूनिट रक्त एकत्र

blood donation camp : जयपुर। झोटवाड़ा स्थित 'डॉ. पांडे ईएनटी सेंटर' ने 'स्वरूप फाउंडेशन डीके…

2 weeks ago

जयपुर का युवा बना रहा है भारत के सबसे वैज्ञानिक बेबी टॉय ब्रांड – LiLLBUD

IIT दिल्ली के पूर्व छात्रों अभिषेक शर्मा और अयुष बंसल द्वारा स्थापित, LiLLBUD 0–18 महीने…

2 months ago

लिवर की बीमारियों के बढ़ते मामलों को कम करने के लिए पहले से सचेत रहना जरूरी

Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…

4 months ago

सोनिया गांधी व राहुल गांधी के खिलाफ ईडी चार्ज शीट पेश, विरोध में उतरी कांग्रेस का धरना प्रदर्शन

National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…

4 months ago

राहोली में हनुमान जयंती का आयोजन! बच्चों ने बजरंगी बन मोहा सबका मन

Hanuman Jayanti : राहोली पंचायत के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में हनुमान जयंती के अवसर…

4 months ago