जयपुर। Jaipur JDA Action : राजस्थान की राजधानी जयपुर में अवैध निर्माण और सड़कों पर हुए अतिक्रमणों को हटाने के लिए सोमवार 15 जुलाई से बड़ा अभियान शुरू किया गया है। यह आदेश नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने दिया है जिसके तहत आने वाले 15 दिन तक भजनलाल सरकार का बुलडोजर चलेगा। इस अभियान के तहत जयपुर शहर की अलग अलग जगहों से अतिक्रमण हटाने के साथ ही अवैध निर्माण भी तोड़े जाएंगे। जयपुर के मानसरोवर, वैशाली नगर, ट्रांसपोर्ट नगर, झोटवाड़ा क्षेत्रों समेत शहर की 11 प्रमुख सड़कों पर यह अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाया जाएगा। इस अभियान की शुरुआत गोपालपुरा बाईपास से की जा रही है। इसके तहत अस्थाई अतिक्रमण हटाने के साथ ही सड़कों अवैध निर्माण भी ढ़हाए जाएंगे।
हाल ही में जयपुर विकास प्राधिकरण की तरफ से अवैध निर्माण के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया था जिसके तहत न्यू सांगानेर रोड पर 500 से ज्यादा अवैध निर्माण हटाए गए। अब न्यू सांगानेर को 200 फीट चौड़ा किया जा रहा है। इस कारण अतिक्रमण के क्षेत्र में आने वाले सभी दुकानों, मकानों, गोदामों और अन्य निर्माणों तो तोड़ा गया। इसी के साथ ही न्यू सांगानेर रोड से लेकर वंदेमातरम सर्किल तक भी 200 से अधिक अवैध अतिक्रमण हटाए जा चुके हैं।
सोमवार 15 जुलाई – गोपालपुरा मोड़ से लेकर गुर्जर की थड़ी तक, (3 किलोमीटर) में कार्रवाई की जा रही है।
मंगलवार 16 जुलाई – मानसरोवर मेट्रो स्टेशन से श्याम नगर थाना होते हुए अजमेर रोड तक (4 किलोमीटर) में कार्रवाई होगी।
गुरुवार 18 जुलाई – जयपुर हॉस्पिटल से एसएल कट होते हुए दुर्गापुरा पुलिया तक (2.9 किलोमीटर) तक कार्रवाई की जाएगी।
शुक्रवार 19 जुलाई – वैशाली नगर, नेशनल हैंडलूम, गुप्ता स्टोर, खातीपुरा तिराहा (4 किलोमीटर) में जेडीए कार्रवाई करेगा।
शनिवार 20 जुलाई – मालवीय नगर फ्लाईओवर से प्रधान मार्ग तक (2.2 किलोमीटर) क्षेत्र में चलेगा बुलडोजर
सोमवार 22 जुलाई – गवर्नमेंट हॉस्टल चौराहे से 200 फीट तक 7.9 किलोमीटर क्षेत्र में कार्रवाई होगी।
मंगलवार 23 जुलाई – रामनिवास बाग से घाटगेट, आगरा रोड, ट्रांसपोर्ट नगर पुलिया के आस-पास 7 किलोमीटर क्षेत्र में होगी तोड़ फोड़
बुधवार 24 जुलाई – सांगानेर सर्किल से चौरड़िया पेट्रोल पंप, मालपुरा गेट, सवाई माधोपुर पुलिया तक 5 किलोमीटर क्षेत्र में चलेगा बुलडोजर।
गुरुवार 25 जुलाई – झारखंड महादेव मंदिर से खातीपुरा तिराहा होते हुए लता सर्किल तक 4 किलोमीटर एरिया में कार्रवाई होगी।
सोमवार 29 जुलाई – एसएमएस अस्पताल से नारायण सिंह तिराहा, त्रिमूर्ति सर्किल, जेके लोन, बांगड़ अस्पताल तक 3 किलोमीटर इलाके में तोड़ फोड़ होगी।
मंगलवार 30 जुलाई – गोपालपुरा बाईपास से रामबाग चौराहे तक 3.5 किलोमीटर क्षेत्र में कार्रवाई की जाएगी।
blood donation camp : जयपुर। झोटवाड़ा स्थित 'डॉ. पांडे ईएनटी सेंटर' ने 'स्वरूप फाउंडेशन डीके…
IIT दिल्ली के पूर्व छात्रों अभिषेक शर्मा और अयुष बंसल द्वारा स्थापित, LiLLBUD 0–18 महीने…
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…
Hanuman Jayanti : राहोली पंचायत के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में हनुमान जयंती के अवसर…
Jaipur Bulldozer Action: जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से 9 अप्रैल को अतिक्रमण के खिलाफ…