Jaipur Kundan Kala : दुनिया बनाने वाले ने औरत को बड़ी ही शिद्दत और नज़ाकत से बनाया है। प्राचीन काल से एक औरत की ख़ूबसूरती में चार चांद लगाने के लिए सोने-चांदी के आभूषण अहम भूमिका निभाते आये हैं। बात जेवरात की चली है तो जयपुर की कुंदन कला (Jaipur Kundan Kala) इस मामले में काफी मशहूर है। कुंदनकारी में सोने की सिलवटों के दरमियान कांच तथा नगीनों की खूबसूरत जड़ाई की जाती है। तो चलिए हजरात आपको राजस्थान की हस्तकलाएँ स्पेशल स्टोरी में आज रूबरू करवाते हैं जयपुर की मशहूर कुंदनकारी से जिस आर्ट के दीवाने पूरी दुनिया में है।
यह भी पढ़ें : जयपुर में लाख की चूड़ी कैसे बनती हैं, सुहागन की निशानी Story of Jaipur Lakh Bangles
कुंदन का मतलब होता है (Kundan kya hota hai) पिघले हुए सोने का सबसे शुद्धतम रूप। 16वी शताब्दी में मुगलों से होती हुई गुजरात और राजस्थान के शाही दरबारों में फली फूली यह कला जयपुर में रच बस गई। हिंदी फिल्म जोधा अकबर में आपने ऐश्वर्या राय के गले में कुंदन के गहनों की जलवाकारी तो देखी ही होगी। पूरी दुनिया में जयपुर के कुंदन आभूषण अपना एक अलग ही मुकाम रखते हैं।
जयपुर की हस्तकलाओं और विलुप्त होती विरासत के बारे में और भी ज्यादा जानकारी के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़े।
कुंदन आभूषण बनाने में कई घंटे लग जाते हैं। यह प्रक्रिया अत्यधिक जटिल होती है। प्रत्येक प्रक्रिया में एक विशेष कारीगर होता है। क्योंकि एक छोटी गलती भी यहां बहुत भारी पड़ती है। कुंदन ज्वेलरी (Jaipur Kundan Jewellery) अपने जटिल क्राफ्टवर्क और सोने की सामग्री के कारण महंगी है। एक कुंदन ज्वेलरी की कीमत 50,000 रुपये और उससे अधिक हो सकती है। आजकल ऑनलाइन कुंदन ज्वेलरी काफी बिक रही है।
पिछले कुछ समय से कुंदनकारी (Jaipur Kundan Jewellery) को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। कोरोना महामारी ने इन नायाब गहनों की चमक फीकी कर दी है। कोरोना काल में तीन लाख मजदूर बेरोज़गार हो गए। पीढि़यों से कुंदनकारी का काम कर रहे बंगाली मजदूर लॉकडाउन (Jaipur Kundan in Corona Lockdown) के कारण पलायन कर गये। रही सही कसर चाइनीज ज्वेलरी ने पूरी कर दी। अब कोरोना तो जा चुका है, लेकिन कुंदन के कारीगर नहीं रहे। कुंदन कारोबारियों को सरकारी MSME योजनाओं को जानकारी नहीं है। ऐसे में अगर कोई मदद मिले भी तो कैसे मिले।
यह भी पढ़ें : Sanganeri Print: भजनलाल सरकार का सांगानेरी प्रिंट उद्योग को लेकर बड़ा ऐलान
राजस्थान की भजनलाल सरकार (Bhajanlal Sarkar Rajasthan) ऐसे मुश्किल दौर में लगातार प्रयास कर रही है कि पूरी दुनिया में जयपुर का गौरव कही जाने वाली ऐसी तमाम परपंरागत कलाओं और विलुप्त होते काम धंधों को फिर से पुर्नजीवित किया जा सके। जयपुर कुंदनकारी उद्योग से जुड़े सभी व्यापारी MSME विभाग राजस्थान सरकार से संपर्क करके विभिन्न लाभकारी योजनाओं की जानकारी एवं समुचित मार्गदर्शन प्राप्त कर सकते हैं।
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…
Hanuman Jayanti : राहोली पंचायत के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में हनुमान जयंती के अवसर…
Jaipur Bulldozer Action: जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से 9 अप्रैल को अतिक्रमण के खिलाफ…
Starting a business usually means spending money on a shop, hiring staff, buying stock, and…
PESA Act : जयपुर। जनजातियों की रक्षा करने वाला विश्व के सबसे बड़े संगठन अखिल…