राम मंदिर के बाद अब जयपुर पूरी दुनिया में मशहूर हो रहा है। वजह है PM नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति Emmanuel Macron 26 जनवरी के ठीक एक दिन पहले आज जयपुर शहर का दीदार करने वाले हैं। आजादी के बाद यह पहला मौका है, जब Republic Day के अवसर पर किसी देश के राष्ट्राध्यक्ष भारत के प्रधानमंत्री के साथ गुलाबी नगरी जयपुर (Jaipur Modi Macron Visit) घूमने आ रहे है। सभी के मन में यह सवाल है कि पीएम ने इस बार अहमदाबाद के बजाय जयपुर शहर (Jaipur Modi Macron Visit) को क्यों पसंद किया है। आपको हम बतायेंगे कि पीएम मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों जयपुर की शान हवामहल (Hawamahal) के सामने एक शानदार फोटोशूट कराएंगे। तो चलिए इस अनोखे हवामहल के बारे में कुछ रोचक तथ्य जान लेते हैं।
यह भी पढ़ें: जयपुर के परकोटे के दीवाने हुए पीएम मोदी, फ्रांस के राष्ट्रपति के साथ करेंगे दीदार
दुनिया में जयपुर के हवामहल (Hawamahal) की अपनी एक अलग पहचान है। जो भी जयपुर आता है वो बड़ी चौपड़ के पास स्थित इस अनोखे एयर फोर्ट को देखे बिना नहीं रह पाता है। कुल 953 खिड़कियों से बने हवामहल (Hawamahal) की खिड़कियां एक कतार में ऐसी बनाई गई हैं कि जैसे लगता है एक ही चौखट पर बैठाई गई हों। इसकी शानदार बनावट के चलते पूरी दुनिया से ट्यूरिस्ट यहां घूमने और फोटोशूट कराने आते हैं। यहां हर वक्त लोगों की भीड़ (Jaipur Modi Macron Visit) लगी रहती है। शाम के समय इस पर रोशनी की सजावट इसकी खूबसूरती में चार चांद लगा देती है।
यह भी पढ़ें: Jaipur में इस रास्ते आ रहे Modi-Macron , JLN मार्ग सज-धज कर तैयार, देखें, कहां क्या रहेगा खास
पीएम मोदी (Jaipur Modi Macron Visit) आज फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों के साथ हवामहल (Hawamahal) पर फोटोशूट करायेंगे। साथ ही चाय की चुस्की भी लेंगे। हवामहल (Hawamahal) की अनूठी कारीगरी की बात करें तो यह महल अपनी लाजवाब स्थापत्य कला के लिए जाना जाता है। हवामहल एक पांच मंजिला इमारत जिसे एयरफोर्ट भी कहा जाता है। ये करिश्माई महल ठोस नींव न होने की वजह से घुमावदार और 87 डिग्री के कोण पर झुका हुआ है। यही बात इसे दुनिया में सबसे अलग बनाती है। इसका निर्माण गुलाबी रंग के बलुआ पत्थरों से किया गया है। इतिहासकार बताते हैं कि हवामहल (Hawamahal) राजपूत महिलाओं के लिए बनवाया गया था, ताकि वो आसानी से गली में हो रहे नाटक और नृत्य को देख सकें। पीएम मोदी (Jaipur Modi Macron Visit) के आने से हवामहल की प्रसिद्धी पूरी दुनिया में फैलेगी और जयपुर के लोगों को भरपूर रोजगार मिल सकेगा।
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…
Hanuman Jayanti : राहोली पंचायत के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में हनुमान जयंती के अवसर…
Jaipur Bulldozer Action: जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से 9 अप्रैल को अतिक्रमण के खिलाफ…
Starting a business usually means spending money on a shop, hiring staff, buying stock, and…
PESA Act : जयपुर। जनजातियों की रक्षा करने वाला विश्व के सबसे बड़े संगठन अखिल…