Jaipur Mousam 12 August 2024: राजधानी जयपुर समेत पूरे उत्तर-पूर्वी राजस्थान में अगले 3 से 4 दिनों तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा। वहीं पूर्वी राजस्थान के कई जिलों में अगले 5 से 6 दिनों तक बारिश की संभावना बनी रहेगी। अनुमान मौसम विभाग ने जारी किया है। जयपुर का बारिश के कहर से बुरा हाल है। जिस तरह से बारिश जारी है, उसे देखकर हर कोई यही कह रहा है कि ‘सही मायनों में सावन की बारिश तो इसी बार देखने को मिली है।’
रविवार को जयपुर एयरपोर्ट पर दोपहर ढाई बजे तक 57 मिली मीटर बारिश दर्ज की गई थी। अगले पांच से छह दिनों तक राजधानी में अधिकांश हिस्सों में अतिभारी बारिश और कुछ हिस्सों में सामान्य बारिश बनी रहने की संभावना है। विधानसभा के पास अलग-अलग इलाकों में गंदे पानी के नाले ओवरफ्लो हो रहे है, जिसकी वजह से आमजन को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इस बारिश ने प्रशासन के सुरक्षा दावों की भी पोल खोल कर रख दी है।
प्रदेश के अलग-अलग जिलों में बारिश से नदियां अपने उफान पर है। तालाब ओवरफ्लो हो रहे है। बांध में पानी की आवक भी जोरदार हो रही है। करौली जिले में तो बीते 36 घंटों से बारिश का दौर जारी है, जो अब करीब-करीब बाढ़ का स्वरुप लेती दिखाई दे रही है। जिले के हिंडौन शहर में कांचरौली बांध टूटने से जगह-जगह पानी भर गया है। घरों में दुकानों में …हर जगह लबालब पानी भरा हुआ है। शहर के बीचों-बीच स्थित बाजारों में करोड़ों का नुकसान हुआ है।
मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक बीते रविवार से ही परिसंचरण तंत्र उत्तर-पूर्वी राजस्थान और उसके आसपास के क्षेत्र के ऊपर बना हुआ है। इसके प्रभाव के चलते अगले तीन से चार दिनों तक मौसम ऐसा ही बने रहने की संभावना है। इस तंत्र के प्रभाव से पूर्वी राजस्थान के कई जिलों मेंआगामी पांच से छह दिनों तक बारिश जारी रहेगी। इस दौरान जयपुर, भरतपुर, अजमेर, कोटा संभाग के कई भागों में सबसे अधिक बारिश होने की पूरी-पूरी संभावना है।
blood donation camp : जयपुर। झोटवाड़ा स्थित 'डॉ. पांडे ईएनटी सेंटर' ने 'स्वरूप फाउंडेशन डीके…
IIT दिल्ली के पूर्व छात्रों अभिषेक शर्मा और अयुष बंसल द्वारा स्थापित, LiLLBUD 0–18 महीने…
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…
Hanuman Jayanti : राहोली पंचायत के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में हनुमान जयंती के अवसर…
Jaipur Bulldozer Action: जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से 9 अप्रैल को अतिक्रमण के खिलाफ…