Jaipur News: गुलाबी नगरी जयपुर में मौजूद माहेश्वरी समाज की शिक्षा समिति (The Education Committee of the Maheshwari Samaj (Society) Jaipur) न केवल जयपुर शहर में बल्कि पूरे राजस्थान राज्य में शिक्षा के क्षेत्र में अपने योगदान के लिए एक अलग पहचान रखती है। वर्ष 1926 में स्थापित दी एज्यूकेशन कमेटी ऑफ दी माहेश्वरी समाज (सोसायटी) जयपुर आज अपने तत्वावधान में 11 संस्थान चला रही है।
यह भी पढ़ें:Bhajanlal Government: Petrol-Diesel की कीमतों में भारी कटौती, जल्द होगी घोषणा
माहेश्वरी समाज की शिक्षा समिति (The Education Committee of the Maheshwari Samaj (Society) Jaipur) ने समाज को शिक्षा के क्षेत्र में हर बार आगे ही बढ़ाया है। इसी कड़ी को जारी रखते हुए आज दी एज्यूकेशन कमेटी ऑफ दी माहेश्वरी समाज (सोसायटी) द्वारा बुधवार 31 जनवरी को जयपुर की सांगानेर तहसील के गणपतपुरा गांव के नजदीक भूखण्ड संख्या खसरा 121/1, 122/1, 123/1 एवं 124/1 कुल क्षेत्रफल 16913 वर्गमीटर जमीन का भौतिक कब्जा भारतीय स्टेट बैंक से प्राप्त किया गया।
यह भी पढ़ें:almukund Acharya Hijab Controversy: स्कूलों पर नया फरमान, नहीं मानने पर होगी कार्रवाई
इस अवसपर पर दी एज्यूकेशन कमेटी ऑफ दी माहेश्वरी समाज (सोसायटी) जयपुर के सोसायटी अध्यक्ष केदार मल जी भाला, उपाध्यक्ष (शिक्षा) बजरंग लाल जी बाहेती, महासचिव शिक्षा मधूसुदन जी बिहाणी, पूर्व अध्यक्ष सत्यनारायण जी काबरा (मा.न.), समाज संरक्षक बिहारी लाल जी साबू, समाज उपाध्यक्ष पवन जी बजाज, संजय जी माहेश्वरी, संयुक्त मंत्री बृज मोहन जी बाहेती, शिक्षण संस्थाओं के सचिव कमल किशोर जी साबू, सीए अमित जी गट्टानी, सीए गणेश जी बांगड़, सीए रोहित जी परवाल, अरूण जी मालू, भवन सचिव वैभव जी सौमानी, बिपिन जी साबू, अजय जी सारड़ा, मीडिया संयोजक श्रीकिशन जी राठी, एवं समाज व सोसायटी (The Education Committee of the Maheshwari Samaj (Society) Jaipur) के अन्य गणमान्य सदस्य मौजूद रहे।
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…
Hanuman Jayanti : राहोली पंचायत के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में हनुमान जयंती के अवसर…
Jaipur Bulldozer Action: जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से 9 अप्रैल को अतिक्रमण के खिलाफ…
Starting a business usually means spending money on a shop, hiring staff, buying stock, and…
PESA Act : जयपुर। जनजातियों की रक्षा करने वाला विश्व के सबसे बड़े संगठन अखिल…