Jaipur SMS Heat wave : राजस्थान में गर्मी चरम पर है। लू और हीट वेव के चलते हर तरफ जनता त्राहिमाम करती हुई नजर आ रही है। ऐसे में प्रदेश का सबसे बड़ा अस्पताल SMS Hospital अव्यस्थाओँ का शिकार है। कूलर ऐसी सब खराब पड़े हैं। बेचारे मरीज बीमारी से कम और गर्मी से ज्यादा परेशान हो रहे हैं। लेकिन राजस्थान की संवेदनशील भजनलाल सरकार ने इस बारे में त्वरित एक्शन लिया है जो कि काबिले तारीफ है। हीटवेव प्रबंधन एवं रोगियों को अस्पताल में सुविधाजनक वातावरण उपलब्ध कराने के लिए सवाई मानसिंह अस्पताल में लगभग 74 लाख रुपये सरकार ने पास कर दिये हैं। यानी अब Jaipur SMS Hospital में इन पैसों से नये एसी, कूलर एवं वाटर कूलर द्रुतगति से लगाए जा सकेंगे। इस बारे में और जानकारी हम आपको यहां बता रहे हैं।
यह भी पढ़ें : SMS Hospital Organ Transplant Certificate Fraud: जयपुर में ACB की बड़ी कार्रवाई
Jaipur SMS Heat Wave प्रबंधन कमेटी की अनुशंसा पर चिकित्सा विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रीमती शुभ्रा सिंह ने इन संसाधनों को आरएमआरएस में उपलब्ध राशि से खरीद के लिए मंजूरी (Jaipur SMS Heat Wave Financial Approval) दे दी है। सिंह ने बताया कि राजस्थान में हीटवेव की तल्खी को देखते हुए भजनलाल सरकार ने तुरंत प्रभाव से सभी चिकित्सा संस्थानों में समुचित प्रबंध सुनिश्चित किये जाने के आदेश दिए हैं। यानी जल्द ही एसएमएस हॉस्पिटल में भी चिल्ड वातावरण होगा जैसा किसी निजी अस्पताल में होता है।
सवाई मानसिंह अस्पताल, Jaipur SMS Hospital से संबंधित और ज्यादा खबरों के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़े।
राजस्थान सरकार ने तुरंत प्रभाव से जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में आवश्यक संसाधनों की खरीद के लिए 74 लाख 13 हजार रुपये की वित्तीय मंजूरी (Jaipur SMS Heat Wave Financial Approval 74 Lakh) दे दी है। इस राशि से SMS हॉस्पिटल के विभिन्न वार्डों, आईसीयू, ओपीडी, दवा वितरण केन्द्रों, जांच केन्द्रों, रजिस्ट्रेशन काउंटर सहित अन्य स्थानों पर 101 एयर कंडीशन, 50 डेजर्ट कूलर एवं 20 वाटर कूलर लगाए जाए के निर्देश दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें : राजस्थान में मोदी नहीं राहुल का चला सिक्का, सट्टा बाजार में कांग्रेस की दमदार वापसी!
SMS हॉस्पिटल राजस्थान का सबसे बड़ा अस्पताल माना जाता है। इस हिसाब से यहां पर सबसे ज्यादा मरीजों का जमावड़ा रहता है। ऐसी भंयकर गर्मी में जहां एक सेहतमंद आदमी भी हाय गर्मी करता हुआ दिख रहा है, ऐसे में मरीज कैसे इस गर्मी को बिना पंखे, एसी, कूलर के सहन कर सकेगा। यही बात सोचकर भजनलाल सरकार ने जो ये त्वरित निर्णय लिया है इसकी प्रदेशवासी सराहना करते हैं। गौरतलब है कि हाल ही में 23 मई को अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रीमती शुभ्रा सिंह (ACS Shubhra Singh IAS) ने SMS अस्पताल का औचक निरीक्षण किया था। इस दौरान अस्पताल की बदहाली पर उन्होंने काफी नाराजगी जाहिर की थी। साथ ही उन्होंने SMS के आला अधिकारियों को कंटीजेंसी प्लान (Jaipur SMS Heat Wave Financial Approval) बनाकर हीटवेव से संबंधित व्यवस्थाओं को पुख्ता करने के आदेश भी दिए थे। शुक्रिया मैम जो आपने एक गरीब मरीज के दर्द को समझा। भगवान आपका भला करें।
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…
Hanuman Jayanti : राहोली पंचायत के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में हनुमान जयंती के अवसर…
Jaipur Bulldozer Action: जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से 9 अप्रैल को अतिक्रमण के खिलाफ…
Starting a business usually means spending money on a shop, hiring staff, buying stock, and…
PESA Act : जयपुर। जनजातियों की रक्षा करने वाला विश्व के सबसे बड़े संगठन अखिल…