Hanuman Beniwal VS Jyoti Mirdha
Jyoti Mirdha vs Hanuman Beniwal: राजस्थान में लोकसभा के आम चुनाव 2024 के दौरान नागौर लोकसभा सीट को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा हो रही थी। क्योंकि यह एक ऐसी सीट थी जहां उम्मीदवार तो नहीं बदले लेकिन दोनों ने पाला बदलते हुए चुनाव लड़ा। दोनों ही पार्टियों ने जाट प्रत्याशियों को मैदान में उतारा और इस हॉट सीट पर मुकाबला इतना रोचक हो गया कि सट्टा बाजार भी इसको लेकर कोई दावा नहीं कर पाया था। कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुई ज्योति मिर्धा और वहीं एनडीए गठबंधन छोड़कर इंडिया गठबंधन में शामिल हुए हनुमान बेनीवाल गठबंधन के प्रत्याशी थे।
नागौर लोकसभा सीट से हनुमान बेनीवाल ने ज्योति मिर्धा को दूसरी बार हराकर सांसद बन गए। लेकिन इस हार के बाद ज्योति मिर्धा और हनुमान बेनीवाल के बीच जुबानी जंग थमने का नाम नहीं ले रही है। परिणाम के बाद ज्योति मिर्धा का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह बेनीवाल पर तीखा हमला बोल रही है। वायरल वीडियो में ज्योति मिर्धा अपने निवास पर अपने लोगों से बात कर रहते हुए यह सब कह रही है।
मिर्धा ने बेनीवाल पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि चुनाव में जितने भी अंट संट बयान दिए और वो कहते फिरते हैं कि हमने तो दूसरी बार हराया है। अगर बेनीवाल में हिम्मत है तो अकेले चुनाव लड़कर दिखाए। बेनीवाल को पुरानी बातें याद दिलाते हुए कहा एक बार अकेले चुनाव लड़कर दिखाए तो जमानत जब्त हो जाएगी। कभी कांग्रेस के सहारे तो कभी बीजेपी के सहारे चुनाव जीत जाते है।
मिर्धा ने कहा कि नेताजी अपने बीजेपी में शामिल होने के लिए तैयार बैठे हैं। आज भी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से चाह रहे हैं कि किसी तरह से कोई घाल-मेल करके बीजेपी में ऐट्री करूं लेकिन नेताजी को पता नहीं है कि ने यह जनता अब समझ चुकी है।
कल ही मेरे पास एक खबर आई जिसमें नेता जी के यहां पर बहुत सारे लोग जमा हुए और पता चला कि नेताजी ने बुलाया था। MLA लैंड का पैसा लेने लोग आए क्योंकि पता है फिर मुझे इस्तीफा देना पड़ जाएगा। ज्योति मिर्धा ने कहा कि सबको गेला बना रहा है।
बेनीवाल चुनाव जीतने के बाद इंडिया गठबंधन की 2 बैठक में नहीं बुलाए जाने पर नाराजगी जताई थी। इसके बाद कहा था कि में गठबंधन में हूं लेकिन भविष्य को लेकर कुछ नहीं कह सकता। क्योंकि गठबंधन की बैठक में शामिल होने के लिए मुझे बुलाया नहीं गया जो सही बात नहीं है। बेनीवाल को लेकर अटकलें लगने लगी की वह बीजेपी के NDA गठबंधन में शामिल हो सकते हैं।
आप जयपुर की ताजा खबरें Jaipur News ePaper पर क्लिक करके अपने मोबाइल फोन पर ही कहीं भी और किसी भी समय पढ़ सकते हैं। जयपुर ई-पेपर पर आप जयपुर की ताजा खबरें व राजस्थान की ताजा खबरें पढ़कर अपने आपको हर कैटेगरी की लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रख सकते हैं।
इसी तरह की ख़बरों के लिए हमारे WhatsApp Channel को फॉलो करें
रावत पब्लिक स्कूल प्रताप नगर के विद्यार्थियों ने नंदूबा इंग्लिश एकेडमी स्कूल,सूरत में आयोजित सी…
blood donation camp : जयपुर। झोटवाड़ा स्थित 'डॉ. पांडे ईएनटी सेंटर' ने 'स्वरूप फाउंडेशन डीके…
IIT दिल्ली के पूर्व छात्रों अभिषेक शर्मा और अयुष बंसल द्वारा स्थापित, LiLLBUD 0–18 महीने…
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…
Hanuman Jayanti : राहोली पंचायत के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में हनुमान जयंती के अवसर…