जयपुर। नागौर से ज्योति मिर्धा (Jyoti Mirdha) शेखावटी क्षेत्र में लगातार नए समीकरण बना रही है। भाजपा उम्मीदवार ज्योति की नजरें अब आएरलपी के वोट बैंक पर है। ज्योति इस क्षेत्र में हनुमान बेनीवाल (hanuman beniwal) के साथ खेल करने वाली है। ज्योति मिर्धा ने भाजपा में शामिल होने के बाद खींवसर विधानसभा क्षेत्र के 40 सरपंचों को आरएलपी से तोड़कर भाजपा में शामिल करा लिया। इसके अलावा ज्योति ने जायल विधानसभा में भी बेनीवाल की पार्टी तोड़ने जा रही है।
जायल क्षेत्र से 40 सरपंचों ने भाजपा को समर्थन दे दिया है। इसमें सबसे खास बात ये है कि खींवसर में हनुमान बेनीवाल के खास कहे जाने वाले रेवंतराम डांगा को भी अपने खेमे में शामिल कर लिया है। डांगा ने भाजपा की सदस्यता लेने के साथ ही इसमें यह भी खास बात है कि यही डांगा अब फिर बेनीवाल के सामने खींवसर से मैदान में उतर चुके हैं।
खींवसर में राजपूत समाज ने भाजपा प्रत्याशी डांगा को समर्थन देने का ओपन ऐलान कर दिया है। राजपूत समाज ने खींवसर फोर्ट में एक राजपूत चिंतन शिविर आयोजित करके इसको लेकर मंथन किया। इसके बाद यह ऐलान किया गया कि इस बार भाजपा को समर्थन दिया जाएगा। इस ऐलान के बाद खींवसर की राजनीति में नए समीकरण बन चुके हैं जो हनुमान बेनीवाल पर भारी पड़ सकते हैं।
यह भी पढ़े: ये है Rajasthan का बदकिस्मत नेता, पत्नी बनी दुश्मन ! एक वोट से हारा Election
Jyoti Mirdha की वजह से खींवसर फोर्ट में पूर्व मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर के बेटे धनंजय सिंह खींवसर सहित राजपूत समाज के सामाजिक नेताओं की मौजूदगी में राजपूत समाज का यह चिंतन शिविर आयोजित किया गया। राजपूत समाज का यह ऐलान होते ही भाजपा जबरदस्त रूप से उत्साहित नजर आ रही है। इस नए समीकरण से कई नेताओं की टेंशन बढ़ चुकी है। उधर, लोहावट के भाजपा प्रत्याशी धनंजय सिंह के समर्थन में निर्दलीय प्रत्याशी दुर्ग सिंह शेखावत समेत राजपूत समाज के लोगों ने भी इसी को साथ देने के लिए कहा है।
रावत पब्लिक स्कूल प्रताप नगर के विद्यार्थियों ने नंदूबा इंग्लिश एकेडमी स्कूल,सूरत में आयोजित सी…
blood donation camp : जयपुर। झोटवाड़ा स्थित 'डॉ. पांडे ईएनटी सेंटर' ने 'स्वरूप फाउंडेशन डीके…
IIT दिल्ली के पूर्व छात्रों अभिषेक शर्मा और अयुष बंसल द्वारा स्थापित, LiLLBUD 0–18 महीने…
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…
Hanuman Jayanti : राहोली पंचायत के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में हनुमान जयंती के अवसर…