स्थानीय

किरोड़ी लाल मीणा ने खोली गहलोत की पोल, 10 बड़े घोटालों से उठाया पर्दा

जयपुर : राजस्थान की राजनीति में बीजेपी के वरिष्ठ नेता किरोड़ी लाल मीना इन दिनों सुर्खियों में हैं। एक बार फिर किरोड़ी लाल (Kirodi Lal Meena) ने राजनीति का पारा हाई कर दिया है। मीणा ने गहलोत राज हुए सबसे बड़ें कथित घोटाले को लेकर मोर्चा खोल दिया है। इसके बाद अब कांग्रेस में खलबली मच गई है। कांग्रेस पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा लगातार किराड़ी लाल मीणा को लेकर तीखी बयानबाजी करते रहते है लेकिन अब उन्होनें कांग्रेस को ही मुश्किल में डाल दिया है।

3500 करोड़ रुपये का घोटाले का आरोप

किरोड़ी लाल मीणा ने गहलोत सकरकार के एक बड़े कथित घोटाले से पर्दा उठा दिया है। उन्होंने गहलोत राज में हुए कथित 3500 करोड़ रुपये के घोटाले को लेकर फिर से मोर्चा खोल दिया है. इसे लेकर उन्होंने गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम से मुलाकात कर 3500 करोड़ रुपये के घोटाले की जांच की मांग की है और एफआईआर दर्ज करने का आग्रह किया है। मीणा का कहना है कि DoIT में इतना भ्रष्टाचार है कि इतना TA/DA तो मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री को भी नहीं मिलता। किरोड़ी लाल ने DoIT को लेकर मुख्य मुद्दा उठाया। उन्होंने गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह से मैन पावर, राजनेट प्रोजेक्ट, वीडियो कॉल और ई-मित्र मशीन, डिजिटल पेमेंट किट, माइक्रो एटीएम मशीन, ई-साइन, वाइल्ड लाइफ सर्विलांस और ऑप्टिकल केबल प्रोजेक्ट में हुए घोटालों की शिकायत की है। उन्होंने इन मामलों की जांच के लिए एफआईआर दर्ज करने की भी मांग की। इस बीच, मंत्री जवाहर सिंह ने किरोड़ी की शिकायत के बाद कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें : – Rajasthan Politics : साढ़ू भाई बने डोटासरा और किरोड़ी लाल मीणा, पर्ची वाली सरकार की करेंगे छुट्‌टी!

शुरु से डीओआईटी का मुद्दा उठा रहे

बता दे कि डीओआईटी के मामले को लेकर किरोड़ी लाल मीना (Kirodi Lal Meena) शुरू से ही मुद्दा उठाते रहे हैं। उन्होंने विभाग में भ्रष्टाचार के मामले पर जमकर निशाना साधा और कहा कि उनके अधिकारियों ने खूब भ्रष्टाचार किया है। उन्होंने कहा कि विभाग में बिना किसी सरकारी एजेंसी के लोगों की भर्ती की गई। प्रोजेक्ट के तहत अधिकारियों ने इतना टीए/डीए ले लिया है, जितना मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री को भी नहीं मिलता। इसके साथ ही कहा कि इस प्रोजेक्ट के तहत प्रबंधन इकाई का कोई व्यक्ति राजस्थान के किसी भी शहर में जांच के लिए जाता था तो उसे 2 लाख 61 हजार 400 रुपए का भुगतान किया जाता था। इसके अलावा राजस्थान से बाहर जाने के लिए 4 लाख 95 हजार 666 रुपए का भुगतान किया जाता था।

Kirodi Lal Meena ने लिए अधिकारियों के नाम

Kirodi Lal Meena ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर पूर्ववर्ती सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने डीओआईटी में फैले भ्रष्टाचार को लेकर डीओआईटी की परियोजना अधिकारी दीपशिखा सक्सेना, कुलदीप यादव, वित्त अधिकारी कौशल गुप्ता पर गलत दस्तावेजों पर अलग-अलग फर्मों को करोड़ों रुपए के वर्क ऑर्डर जारी करने का आरोप लगाया है.। इसके अलावा संयुक्त निदेशक प्रद्युम्न सिंह और संयुक्त निदेशक रणवीर सिंह पर भी अपनी पत्नी के खाते में रिश्वत लेने का आरोप लगाया है। इस दौरान किरोड़ी ने कहा कि आशुतोष देशपांडे और पूर्व अतिरिक्त निदेशक आरसी शर्मा ने भी ब्लैक लिस्टेड कंपनी को टेंडर दिया था। किरोड़ी लाल मीणा ने आरपीएससी के 3 पूर्व चेयरमैन पर भी गंभीर आरोप लगाए थे।

यह भी पढ़े : – सामने आई Zubair Khan के अंतिम संस्कार में बवाल की असली वजह, आलाकमान के खास थे जुबेर खान, प्रियंका गांथी से था यह रिश्ता

Bhup Singh

Recent Posts

झोटवाड़ा में रक्तदान शिविर का आयोजन, 50 से अधिक यूनिट रक्त एकत्र

blood donation camp : जयपुर। झोटवाड़ा स्थित 'डॉ. पांडे ईएनटी सेंटर' ने 'स्वरूप फाउंडेशन डीके…

9 घंटे ago

जयपुर का युवा बना रहा है भारत के सबसे वैज्ञानिक बेबी टॉय ब्रांड – LiLLBUD

IIT दिल्ली के पूर्व छात्रों अभिषेक शर्मा और अयुष बंसल द्वारा स्थापित, LiLLBUD 0–18 महीने…

1 महीना ago

लिवर की बीमारियों के बढ़ते मामलों को कम करने के लिए पहले से सचेत रहना जरूरी

Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…

4 महीना ago

सोनिया गांधी व राहुल गांधी के खिलाफ ईडी चार्ज शीट पेश, विरोध में उतरी कांग्रेस का धरना प्रदर्शन

National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…

4 महीना ago

राहोली में हनुमान जयंती का आयोजन! बच्चों ने बजरंगी बन मोहा सबका मन

Hanuman Jayanti : राहोली पंचायत के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में हनुमान जयंती के अवसर…

4 महीना ago

जयपुर में अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, बीजेपी विधायक गोपाल शर्मा भिड़े अधिकारियों से

Jaipur Bulldozer Action: जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से 9 अप्रैल को अतिक्रमण के खिलाफ…

4 महीना ago