Kirodi Lal Meena U Turn: राजस्थान की भजनलाल सरकार में कैबिनेट मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने यू-टर्न ले लिया है। लोकसभा चुनाव में उन्हें पार्टी की तरफ से करीब 7 सीटों की जिम्मेदारी मिली थी, जिसमें से वह सिर्फ 3 ही पार्टी की झोली में डाल सके। चुनाव के दौरान मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने कहा था कि, यदि सातों सीटों में कोई भी एक हार जाती है तो वह मंत्री पद से इस्तीफा दे देंगे। लेकिन परिणाम के बाद से ही वह चुप्पी लगाए बैठे थे।
लोकसभा चुनाव में बीजेपी राजस्थान की 25 सीटों में से सिर्फ 14 सीटें ही जीतने में सफल रही थी। वहीं 11 सीटें कांग्रेस और इंडिया गठबंधन के हिस्से में चली गई। उम्मीद से दूर परिणाम सामने आने के बाद से ही बीजेपी नेता और सरकार में मंत्री किरोड़ीलाल मीणा के इस्तीफे वाले बयान को लेकर चर्चाएं जोर पकड़ने लगी। लेकिन मंत्री जी कई दिनों से गायब दिखे और अब जब सामने आये तो भी वह साफ-साफ कुछ न कहते हुए अपने इरादे स्पष्ट कर गए।
अपने समर्थकों के बीच बाबा किरोड़ी के नाम से मशहूर मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने कहा है कि ‘वह राजस्थान के कृषि मंत्री है। वह प्रदेश को कृषि के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए अपना पूरा प्रयास करेंगे।’ उनके इस बयान से राजस्थान की सियासत में कयास लगाए जाने लगे है कि, मंत्री जी अब इस्तीफा नहीं देंगे।
लोकसभा चुनावों रिजल्ट के दौरान बीजेपी की हार को देखते हुए मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने सोशल मीडिया पर लिखा था “रघुकुल रीत सदा चली आई, प्राण जाए पर वचन न जाई।” उनके इस स्टटेमेंट के बाद उनके इस्तीफे की चर्चाएं भी तेज हो गई थी। लेकिन अब उनका ताजा बयान उनके यू टर्न का संकेत है।
रावत पब्लिक स्कूल प्रताप नगर के विद्यार्थियों ने नंदूबा इंग्लिश एकेडमी स्कूल,सूरत में आयोजित सी…
blood donation camp : जयपुर। झोटवाड़ा स्थित 'डॉ. पांडे ईएनटी सेंटर' ने 'स्वरूप फाउंडेशन डीके…
IIT दिल्ली के पूर्व छात्रों अभिषेक शर्मा और अयुष बंसल द्वारा स्थापित, LiLLBUD 0–18 महीने…
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…
Hanuman Jayanti : राहोली पंचायत के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में हनुमान जयंती के अवसर…