Jaipur News: राजधानी जयपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां कोटा में कोचिंग कर रहा 16 साल का छात्र 14 साल की लड़की को लेकर आ पहुंचा। दोनों जयपुर से मुंबई जाने की फिराक में थे, लेकिन उन्हें मानव तस्करी विरोधी यूनिट और थाना जवाहर नगर पुलिस की टीम ने कोटा जंक्शन से पकड़ लिया। जांच में पता चला कि दोनों बच्चों की जान पहचान सोशल मीडिया (Social Media) पर हुई थी। नाबालिग लड़की महाराष्ट्र की रहने वाली है।
एसपी शरद चौधरी ने बताया कि 11 सितंबर को जवाहर नगर थाना (Jawahar Nagar Police Station, Jaipur) में एक व्यक्ति द्वारा नाबालिग बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। जिसमें कहा गया था कि कोटा में रहकर कोचिंग कर रहा उनका बेटा 9 सितंबर को बिना जानकारी दिए कहीं चला गया।
दूसरी तरफ महाराष्ट्र में नाबालिग बच्ची की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाना देवली जिला वर्धा में दर्ज हुई थी। ऐसे में वहां की पुलिस भी बच्ची की तलाश में टीम गठन करके जुटी हुई थी। जांच के दौरान सामने आया कि नाबालिग छात्र (Minor Student) कोटा से ट्रेन में बैठकर 10 सितंबर को महाराष्ट्र के नागपुर पहुंचा, यहां से सोशल मीडिया के जरिए बनी 14 वर्षीय नाबालिग दोस्त को लेकर जयपुर चला गया। जानकारी मिलते ही पुलिस ने दोनों को ट्रेन से धर दबोचा।
इसके बाद मानव तस्करी विरोधी यूनिट, थाना जवाहर नगर और साइबर सेल की संयुक्त टीम रात 11:00 बजे कोटा जंक्शन (Kota Junction) पहुंची और ट्रेन से दोनों बच्चों को पकड़ लिया। दोनों बच्चों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया है।
Hindi Diwas : जयपुर। हिंदी दिवस (Hindi Diwas) के अवसर पर जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी के स्कूल…
रावत पब्लिक स्कूल प्रताप नगर के विद्यार्थियों ने नंदूबा इंग्लिश एकेडमी स्कूल,सूरत में आयोजित सी…
blood donation camp : जयपुर। झोटवाड़ा स्थित 'डॉ. पांडे ईएनटी सेंटर' ने 'स्वरूप फाउंडेशन डीके…
IIT दिल्ली के पूर्व छात्रों अभिषेक शर्मा और अयुष बंसल द्वारा स्थापित, LiLLBUD 0–18 महीने…
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…