Kota River Front Ghanta को लेकर चौंकाने वाली बात सामने आई है। दुनिया के सबसे बड़े घंटे को निकालते समय दो लोगों की मौत हो गई जिनमें एक इंजीनियर और एक मजदूर शामिल है। यह दुनिया का सबसे बड़ा घंटा है जिसका वजन 79000 किलो ग्राम है। जिस वक्त इस घंटे को मोल्ड बॉक्स से बाहर निकाला जा रहा था तभी उसे बनाने वाले इंजीनियर 35 फीट नीचे गिर गए। इस घटना को लेकर मृतक इंजीनियर के बेटे धनंजय ने UDH मंत्री शांति धारीवाल और UIT प्रशासन पर चौंकाने वाले और गंभीर आरोप लगाए हैं।
कोटा नगर विकास न्यास के XEN कमल मीणा के मुताबिक चंबल रिवर फ्रंट पर दुनिया का सबसे बड़ा घंटा बनाया गया है। इस घंटे का वजन 79000 किलो है। इस घंटे को विशेष तकनीक के जरिए तैयार किया गया था और इसें कुछ समय से मोल्ड बॉक्स के अंदर पैक करके रखा गया था। इसके बाद इसें खोलने के लिए इंजीनियर देवेन्द्र आर्य और उनकी टीम के साथ कोटा रिवर फ्रंट पर पहुंचे थे। इसके बाद जैसे ही वो घंटे को मोल्ड बॉक्स से बाहर निकालने के लिए उपर चढ़े तभी वो 35 फीट ऊंचाई से गिर गए।
यह भी पढ़े: एक वोट का खर्चा है इतने रुपये, Rajasthan Election में 300 करोड़ दांव पर
Kota River Front Ghanta एक्सीडेंट में मृतक इंजीनियर के बेटे धनंजय ने शांति धारीवाल पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उसने कहा घंटे को जल्दी खोलने के लिए मेरे पिता पर पिछले कई दिनों से दबाव बनाया जा रहा था। उनको कहा जा रहा था कि वोटिंग से पहले घंटे को खोल देना वरना…। इसको लेकर इंजीनियर का कहना था कि धारीवाल जी का प्रेशर है अब तो जाना ही पड़ेगा। धनंजय का कहना है कि इस तरह की धमकियां लगातार उनके पिता देवेन्द्र आर्य को दी जा रही थी। उन्होंने कहा कि इंजीनियर पिता की तबीयत भी ठीक नहीं थी फिर भी प्रेशर डालकर उन्हें कोटा बुलाया गया।
रावत पब्लिक स्कूल प्रताप नगर के विद्यार्थियों ने नंदूबा इंग्लिश एकेडमी स्कूल,सूरत में आयोजित सी…
blood donation camp : जयपुर। झोटवाड़ा स्थित 'डॉ. पांडे ईएनटी सेंटर' ने 'स्वरूप फाउंडेशन डीके…
IIT दिल्ली के पूर्व छात्रों अभिषेक शर्मा और अयुष बंसल द्वारा स्थापित, LiLLBUD 0–18 महीने…
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…
Hanuman Jayanti : राहोली पंचायत के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में हनुमान जयंती के अवसर…