Latest Alwar News : विवाद कोई भी हो, जब तक मिल बैठकर आपसी सहमति नहीं बनती हैं, वह सालों तक नहीं सुलझता है। कई बार कोर्ट कचहरी जहां फेल हो जाती हैं, वहां फिर गांव की पंचायत ही काम आती है। पुराने ज़माने में गांव की पंचायत जो फैसला कर देती थी वह सबको मानना पड़ता था। राजस्थान के अलवर के नीमराना इलाके के कुतीना पंचायत के कांकर की ढ़ाणी गांव (Latest Alwar News) ने एक नई मिसाल कायम की है। पिछले 77 साल से एक रास्ते का विवाद सुलझ नहीं रहा था। कोर्ट कचहरी में चक्कर काटने के बाद आखिरकार गांव की पंचायत ने मामले में दखल दिया और महज 10 मिनट में मामले का निपटारा करके प्रशासन को हैरत में डाल दिया। चलिए जान लेते हैं इस अनोखी पंचायत की कहानी।
यह भी पढ़ें : @ 7 pm न्यूज ब्रीफ: नगर निगम जयपुर की अनूठी पहल, अधिकारी करेंगें सफाई
सरकारी विकास के ऊंचे ऊंचे दावे तो बहुते करती हैं, लेकिन बात जब ज़मीनी हकीकत की आती है वहां पर फिसड्डी ही साबित होती है। राजस्थान के कोटपूतली बहरोड़ जिले के नीमराना क्षेत्र के पास कुतीना ग्राम पंचायत में कांकर की ढाणी गांव में (Kutina Neemrana News) आने जाने के लिए कोई आम रास्ता (Latest Alwar News) नहीं था। लोगों को बहुत परेशानी होती थी। खेतों में से होकर आने जाने के चक्कर में कई बार गांव में विवाद हो जाते थे। इस गांव के लोग देश की आजादी के 77 साल बाद भी एक सार्वजनिक रास्ते के लिए सालों तक तरसते रहे।
अलवर, नीमराना और कोटपूतली क्षेत्र की लेटेस्ट खबरों के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़े।
गांव वालों ने रास्ते के लिए अलवर जिला कलेक्टर (Latest Alwar News) सहित राजस्व विभाग के कई आला अधिकारियों के चक्कर लगाए। लेकिन केवल खोखले आश्वासन और चुनावी वादों के गांव वालों को कुछ हासिल नहीं हुआ। बाद में ग्रामीणों ने कोर्ट कचहरी की शरण ली, लेकिन अंधे कानून की कर्मस्थली में भी समाधान नहीं हुआ। आखिर में थक हारकर आस पास के दस गांवों की सामूहिक पंचायत (Kutina Panchayat Neemrana News) बुलाई गई। इस पंचायत ने 77 सालों की समस्या का महज 10 मिनट में हल कर दिया। इस दौरान कुतीना सरपंच रविंद्र सिंह चौहान, महल का पटवारी विकास यादव और मुकुल सिंह की मौजूदगी में 20 फुट का रास्ता आपसी सहमति से पारित किया गया।
यह भी पढ़ें : सट्टा बाजार ने कोटा सीट पर किया बड़ा दावा, PM मोदी भी होंगे हैरान!
गांव के काश्तकारों ने रास्ते के लिए जमीन दान करके बड़प्पन का उदाहरण दिया। सब लोगों ने जमीन दान करने वाले किसानों का सम्मान किया व उनको धन्यवाद दिया। इस रास्ते को कांकर शिव मंदिर से बड़ा जोहड़ की ओर कांकर की ढाणी होते हुए हरियाणा के मोहनपुर सड़क मार्ग से जोड़ने की योजना बनी है। कांकर गांव के सरपंच ने बताया कि आजादी के वक्त से ही कांकर की ढाणी गांव (Latest Alwar News) में आवागमन के लिए कोई भी सार्वजनिक आम रास्ता नहीं है। गांव में कोई गाड़ी कार नहीं जा पाती थी। इस वजह से मेडिकल इमरजेंसी व अन्य जरूरी कार्यों के दौरान ग्रामीणों को काफी परेशानी होती थी। लेकिन अब इस गांव का कनेक्शन (Kutina Panchayat Neemrana News) आसपास के गांव व शहरों से जुड़ जाएगा। इन गांव वालों की ऐसी सकारात्मक सोच को हम सब सलाम करते हैं, और उन सब विवादों में उलझे लोगों से गुजारिश करते हैं कि “अगर समस्या है तो उसका समाधान भी होगा, कहीं कुछ अभिशाप है तो कहीं वरदान भी होगा।”
Jaipur News ePaper में पढ़ें ताजा खबरें
आप जयपुर की ताजा खबरें Jaipur News ePaper पर क्लिक करके अपने मोबाइल फोन पर ही कहीं भी और किसी भी समय पढ़ सकते हैं। जयपुर ई-पेपर पर आप जयपुर की ताजा खबरें व राजस्थान की ताजा खबरें पढ़कर अपने आपको हर कैटेगरी की लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रख सकते हैं।
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…
Hanuman Jayanti : राहोली पंचायत के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में हनुमान जयंती के अवसर…
Jaipur Bulldozer Action: जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से 9 अप्रैल को अतिक्रमण के खिलाफ…
Starting a business usually means spending money on a shop, hiring staff, buying stock, and…
PESA Act : जयपुर। जनजातियों की रक्षा करने वाला विश्व के सबसे बड़े संगठन अखिल…