दिल में प्यार हो और साथ में प्रेमी का हाथ, तो दिल की बात करने को कपल कोई कोना जरूर ढूंढता है। यह कोना कोई हरियाली से भरा पार्क हो तो क्या कहने। शहर के कुछ पार्क यंग कपल्स की खास पसंद हैं। जहां हर समय प्रेमी जोड़ों हाथों में हाथ डाले या इश्क लड़ाते दिख ही जाते हैं। आज हम ऐसे ही कुछ खास पार्कों के बारे में आपको बताने जा रहे हैं। जहां सुबह हो या शाम प्यार का इजहार करते कपल्स देखने को मिल जाएंगे।
जवाहर सर्किल
देश ही नहीं दुनिया में अपनी खूबसूरती के लिए जवाहर सर्किल का नाम लिया जाता है। एक सर्किल पर बनाये गए इस पार्क की खूबसूरती देखते ही बनती है। यहां सुबह शाम हो या दोपहर कम उम्र के युवाओं की भीड़ देखने को मिल जाती है। काॅलेज से आने वाले युवा जोड़ों के लिए यह पार्क किसी जन्नत से कम नहीं है। ऐसे में घने पेड़ों की झुरमुठ में कपल्स को प्यार का इजहार करते आसानी से देखा जा सकता है।
राम निवास गार्डन
ऐतिहासिक और खूबसूरत गुलाब के फूलों से भरा यह गार्डन शहर के बीच में स्थित है। जिससे यहां पहुंचना काफी आसान है। हरा भरा गार्डन होने के कारण यहां शहर ही नहीं शहर से बाहर से भी लोग आते हैं। वहीं आस-पास घूमने की भी काफी जगहें हैं। जिससे यहां पर कपल्स गार्डन में घूमने के बाद अलबर्ट हाॅल, मसाला चैक और जू में भी घूमने का मजा लेते हैं।
स्मृति वन
जयपुर शहर में जेएलएन मार्ग पर स्थित स्मृति वन शहर में एक ऐसी जगह है जहां पर प्रकृति प्रेमी पहुंचते हैं। पैदल रास्तों पर चलते हुए हरियाली और पर्यावरण का आनंद यहां बहुत आसानी से मिल जाता है। जंगल जैसा माहौल होने के कारण यहां कपल्स को काफी एकांत मिलता है। जिससे यहां वाॅक करने वालों के साथ प्रेमी कपल्स भी हाथों में हाथ डाले दिखना बहुत आम है।
कनक वृन्दावन
नाहरगढ़ पहाड़ियों में बना यह पार्क वहां की तलहटी में स्थित है। यहां संगरममर की सुंदर नक्काशी देखने के लिए दूर दूर से पर्यटक आते हैं। वहीं भीड़भाड़ से दूर होने के कारण यहां पार्क में युवाओं के ग्रुप भी आसानी से देखे जा सकते हैं। यही नहीं यहां यंग कपल्स भी आसानी से देखे जा सकते हैं। भीड़भाड़ से दूर शांत माहौल के कारण वे यहां अच्छा समय बिता पाते हैं।
सैंट्रल पार्क
शहर के बीचों बीच स्थित सैंट्रल पार्क बहुत दूर तक फैला हुआ है। अपनी बनावट और हरियाली के कारण यहां शहर ही नहीं बाहर से भी लोग घूमने आते है। शांत माहौल के कारण कपल्स यहां रोमांटिक सैर का मजा लेते हैं। इस पार्क में खासतौर से काॅलेज से आने वाले युवाओं की भीड़ देखने को मिलती है।
blood donation camp : जयपुर। झोटवाड़ा स्थित 'डॉ. पांडे ईएनटी सेंटर' ने 'स्वरूप फाउंडेशन डीके…
IIT दिल्ली के पूर्व छात्रों अभिषेक शर्मा और अयुष बंसल द्वारा स्थापित, LiLLBUD 0–18 महीने…
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…
Hanuman Jayanti : राहोली पंचायत के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में हनुमान जयंती के अवसर…
Jaipur Bulldozer Action: जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से 9 अप्रैल को अतिक्रमण के खिलाफ…