जयपुर। मकर संक्रांति पर घायल पक्षियों को चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने के लिए Jaipur Police द्वारा हेल्पलाइन नंबर (Makar Sankranti Helpline Number on for Birds) जारी कर दिए गए हैं। दरअसल, मकर संक्रांति पर जयपुर समेत राजस्थान में सभी शहरों में जमकर पतंगबाजी होती है। लेकिन, इसी पतंगबाजी के कई सारे पक्षी शिकार हो जाते हैं क्योंकि मांझे में उलझने से पक्षियों पंख, गर्दन, पंजे आदि कट जाते हैं। ऐसे में मकर संक्रांति पर घायल पक्षियों को तुरंत चिकित्सा सहायता मुहैया कराने के लिए जिला प्रशासन, पुलिस, एयरपोर्ट अथॉरिटी, रेलवे, बिजली कंपनी सहित कई स्वयंसेवी संस्था पक्षियों और चीनी माँझें से बचाव के लिए एक्टिव हो चुकी हैं।
यह भी पढ़ें : मकर संक्रांति से जुड़े हर सवाल का जवाब यहां पढ़ें, 2024 विवाह का शुभ मुहूर्त
जयपुर पुलिस की तरफ से सभी शहरवासियों से अनुरोध किया है कि सुबह 6 से 8 बजे और शाम 5 से 7 बजे के बीच पतंग नहीं उड़ाएं। Jaipur Police ने ऐसा यह कदम पक्षियों और मानवीय सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उठाया है। इसके साथ ही जयपुर पुलिस ने एक हेल्पलाइन नंबर 9828500065 भी जारी किया है है। घायल पक्षियों को चिकित्सा मुहैया कराने के लिए इस हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर सकते हैं जिसके बाद उन्हें तुरंत चिकित्सा सहायता मुहैया कराई जा सकेगी।
जयपुर पुलिस प्रशासन की तरफ से शहरवासियों से शाम के समय पतंग नहीं उड़ाने की अपील की गई है। हालांकि, पुलिस प्रशासन ने अभी तक पतंग उड़ाते दिखे जाने पर जुर्माना लगाने के बारे में नहीं कहा है। आपको बता दें कि पतंग उड़ाने में पतंगबाज चाइनीज मैटेलिक मांझा यूज करते हैं जिससें होने वाली दुर्घटनाओं को देखते हुए उपर्युक्त समय पर पाबंदी लगाई गई है।
यह भी पढ़ें : Makar Sankranti पर काले तिल समेत दान करें ये 5 चीजें, तुरंत दूर होगी कंगाली
जयपुर में पतंगबाजी का जबरदस्त क्रेज रहता है। इसी बीच राज्य की राजधानी जयपुर में पतंगबाजी को लेकर पुलिस द्वारा निकाला गया यह खास फरमान कुछ पतंगबाजों को परेशान करने वाला है। इस आदेश के तहत अब जयपुरवासियों को पतंगबाजी का लुत्फ उठाने के लिए समय अवधि का विशेष ख्याल रखना होगा। इसके तहत पुलिस ने तयशुदा समय में पतंगबाजी नहीं करने की अपील की है।
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…
Hanuman Jayanti : राहोली पंचायत के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में हनुमान जयंती के अवसर…
Jaipur Bulldozer Action: जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से 9 अप्रैल को अतिक्रमण के खिलाफ…
Starting a business usually means spending money on a shop, hiring staff, buying stock, and…
PESA Act : जयपुर। जनजातियों की रक्षा करने वाला विश्व के सबसे बड़े संगठन अखिल…