Rajasthan Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनावों (Rajasthan Assembly Election) का समय बेहद नजदीक आ रहा है। प्रदेश में सियासी पारा आसमान चढ़ने लगा है। दोनों मुख्य विपक्षी पार्टियों कांग्रेस और बीजेपी (Congress vs BJP) ने अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। तीसरी ताकत बनने के लिए प्रदेश में आम आदमी पार्टी, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी और बहुजन समाज पार्टी भी मैदान में हैं। इसी बीच भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के एक दिग्गज नेता के बेटे ने कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने के लिए अपनी दावेदारी ठोक दी है, जो अब सियासत में चर्चा का विषय बन चुकी है।
यह भी पढ़े: बीजेपी की परिवर्तन संकल्प यात्रा शुरू, जेपी नड्डा ने ऐसे बोला गहलोत सरकार पर हमला
दरअसल, जैसलमेर विधानसभा क्षेत्र (Jaisalmer Assembly) में भाजपा के दिग्गज नेता जसवंत सिंह (Jaswant Singh) के पुत्र मानवेन्द्र सिंह (Manvendra Singh) ने विधानसभा चुनाव लड़ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। वह पिछले चुनावों में भी कांग्रेस की टिकट पर ही चुनाव लड़े थे लेकिन हार गए थे। पिछले चुनावों में उन्होंने कांग्रेस के टिकट पर बीजेपी की दिग्गज नेता वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) के सामने झालरापाटन विधानसभा क्षेत्र (Jhalrapatan Assembly Constituency) से चुनाव लड़ा था।
यह भी पढ़े: बड़ी खबर, जजमेंट वाले बयान पर राजस्थान हाईकोर्ट ने सीएम अशोक गहलोत से मांगा जवाब
पिछले चुनाव की हार के बाद मानवेन्द्र सिंह ने इस बार जैसलमेर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने का एलान किया है। उन्होंने इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। वह आगामी 5 सितम्बर से जैसलमेर विधानसभा के 100 गांव ढाणियों में चुनावी यात्रा निकालेंगे। लगभग 7 दिनों तक चलने वाली इस यात्रा में वे गांव-गांव ढाणी जाकर आम लोगों से सीधा संपर्क साधने का प्रयास करेंगे। वर्तमान में जैसलमेर क्षेत्र से कांग्रेस के विधायक रूपाराम हैं।
मानवेंद्र सिंह फिलहाल राजस्थान सरकार में सैनिक सलाहकार समिति के अध्यक्ष है और राज्यमंत्री भी है। उन्होंने साल 2018 में बीजेपी छोड़कर कांग्रेस का दामन थामा था। उनके पिता भाजपा के कद्दावर नेता व पूर्व केन्द्रीय मंत्री भी रहे है, लेकिन साल 2020 में उनका निधन हो गया था।
यह भी पढ़े: गहलोत की कमजोरी है ये दो शख्स, एक दुनिया में नहीं, दूसरे का नाम जानकर हो जाएंगे हैरान
रावत पब्लिक स्कूल प्रताप नगर के विद्यार्थियों ने नंदूबा इंग्लिश एकेडमी स्कूल,सूरत में आयोजित सी…
blood donation camp : जयपुर। झोटवाड़ा स्थित 'डॉ. पांडे ईएनटी सेंटर' ने 'स्वरूप फाउंडेशन डीके…
IIT दिल्ली के पूर्व छात्रों अभिषेक शर्मा और अयुष बंसल द्वारा स्थापित, LiLLBUD 0–18 महीने…
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…
Hanuman Jayanti : राहोली पंचायत के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में हनुमान जयंती के अवसर…