Medical Student Ragging Dungarpur News : राजस्थान के डूंगरपुर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एमबीबीएस प्रथम वर्ष के छात्र के साथ उसके सीनियर्स साथियों द्वारा रैंगिग की गई, जिसमें पीड़ित छात्र के किडनी-लिवर डैमेज हो गए है। जिले के मेडिकल कॉलेज में करीब 50 विद्यार्थियों के साथ एक साथ रैंगिंग की गई थी। रैंगिंग के बहाने दी गई प्रताड़ना इतनी असहनीय थी कि, अधिकांश छात्रों की शारीरिक और मानसिक हालत ख़राब हो गई।
जानकारी के मुताबिक, प्रथम वर्ष के एक छात्र को उसके सीनियर ने कॉलेज के पास एक पहाड़ी पर बुलाया। यहां उससे 300 से अधिक उठक- बैठक करवाई। पीड़ित छात्र के पिता का आरोप है कि, इस पूरे घटनाक्रम में उनके बेटे के किडनी और लिवर डैमेज हो गया है। इसके अलावा एक अन्य लड़के को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पूरे मामले के सामने आने के बाद कॉलेज प्रशासन की तरफ से द्वितीय वर्ष के आरोपी 7 छात्रों को सस्पेंड कर दिया गया है।
गौरतलब है कि, प्रशासन द्वारा डूंगरपुर शिक्षण संस्थाओं में रैगिंग को अपराध माना जाता है। इसके बाबजूद जिले के मेडिकल संस्थानों में धड़ल्ले से सीनियर छात्रों द्वारा अपने जूनियर्स की रैंगिग की जा रही है। अब जब रैंगिग के कारण प्रथम वर्ष के एक छात्र की जान जोखिम में आई तो कॉलेज और पुलिस प्रशासन की आंखे खुली है। बताया जा रहा है कि जिस छात्र के लीवर और किडनी में इंफेक्शन हुआ, उसे गंभीर स्तिथि में अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।
पुलिस में दी रिपोर्ट के मुताबिक, MBBS 2020 बैच के विद्यार्थियों द्वारा प्रथम वर्ष के सभी छात्रों को कॉलेज के पास स्तिथ एक पहाड़ी पर बुलाया गया। यह दोपहर का समय था, लेकिन अधिकांश विद्यार्थी डर की वजह से वहां पहुंचे। इसके बाद सीनियर्स द्वारा जूनियर्स को भरी दोपहर में उठक-बैठक करवाई गई। कॉलेज से थोड़ी दूरी पर चल रहे इस घटनाक्रम की भनक प्रशासन को नहीं लगी, लेकिन एक छात्र की स्तिथि गंभीर होने के बाद मामला संज्ञान में आया।
डूंगरपुर: खीरखाईया गांव के 4 घरों में उपद्रवियों ने लगाई आग, प्रेम-प्रसंग का है पूरा मामला
सेकंड ईयर वर्ष के आरोपी छात्रों में देवेंद्र मीणा, अंकित यादव, रविंद्र कुलरिया, सुरजीत, विष्णेंद्र धायल, सिद्धार्थ परिहार और अमन रागेरा का नाम सामने आया है। पूरा मामला 15 मई 2024 को बताया जा रहा है। अभी एक पीड़ित छात्र सामने आया है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
रावत पब्लिक स्कूल प्रताप नगर के विद्यार्थियों ने नंदूबा इंग्लिश एकेडमी स्कूल,सूरत में आयोजित सी…
blood donation camp : जयपुर। झोटवाड़ा स्थित 'डॉ. पांडे ईएनटी सेंटर' ने 'स्वरूप फाउंडेशन डीके…
IIT दिल्ली के पूर्व छात्रों अभिषेक शर्मा और अयुष बंसल द्वारा स्थापित, LiLLBUD 0–18 महीने…
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…
Hanuman Jayanti : राहोली पंचायत के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में हनुमान जयंती के अवसर…