MiG 29 Crash
Rajasthan Fighter Plane Crash: जयपुर। राजस्थान के बाड़मेर में सोमवार रात वायुसेना का एक मिग-29 लड़ाकू विमान (MiG-29 Crash) तकनीकी गड़बली के चलते दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस दौरान पायलट की सूझबूझ से किसी तरह की कोई जनहानि हुई। पायलट विमान को रहवासी इलाके से करीब 3 किलोमीटर दूर खेतों में ले गया और इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। घटना के नजदीक ही राजस्थान की सबसे बड़ी ऑयल फील्ड मंगला प्रोसेसिंग टर्मिनल (MPT) भी है, लेकिन वहां तक इस हादसे का कोई इंपेक्ट नहीं पहुंचा। क्रैश होने से पूर्व प्लेन में सवार दोनों पायलट सुरक्षित बाहर निकल गए।
मिग-29 के क्रैश होने के बाद भारतीय वायुनेता ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर बताया कि मिग-29 ने उतरलाई एयरबेस से सोमवार रात को नियमित परीक्षण के लिए उड़ान भरी भी, लेकिन तकनीकी खामी के चलते पायलट्स को प्लेन से इंजेक्ट करना पड़ा। घटना सोमवार देर रात 10 बजे की है। घटना के जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस और एयरफोर्स की टीम मौके पर पहुंचकर पायलट्स का रेस्क्यू किया और दुर्घटना स्थल के आसपास का 400 मीटर का एरिया सीज कर दिया है और इसे हादसे के जांच में जुट गई है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि प्लेन का एक पायलट घटनास्थल से 4 किलोमीटर दूर इंजेक्ट कर चुका था और दूसरे पायलट ने घटनास्थल से कुछ दूरी पर इंजेक्ट किया। जब ग्रामीण पायलट के पास गए तो उन्होंने कहा कि हमने आपके गांव को बचा लिया है। मेरा एक साथी प्लेन के आसपास ही कही गिरा है। उसकी मदद करों और एयरफोर्स को हमारी लोकेशन की जानकारी दो। ग्रामीणों के अनुसार, प्लेन में दो पायलट थे ओर तकनीकी खामी सामने आने के बाद दोनों पायलट्स ने इंजेक्ट कर जान बचाई जाए और दूसरा प्लेन को घनी आबादी और ऑयल फील्ड से दूर ले जाए, ताकि किसी प्रकार की जन हानि न हो। जिला प्रशासन के अधिकारयों के मुताबिक, दोनों पायलट सुरक्षित हैं।
यह खबर भी पढ़ें:-
वायुसेना का फाइटर जेट मिग-29 बांदरा ग्राम पंचायत के रेवन्यू विलेज माननीयों की ढाणी के पास रेतीले धोरों में स्थित खेतों में क्रैश हुआ। बारिश के सीजन के चलते किसानों ने खेतों में बुआई करने के साथ ही तारबंदी कर रखी है। घटना की जानकारी मिली तो पास स्थित केयर्न वेदांता की ऑयल फील्ड से फायर बिग्रेड पहुंची, लेकिन रास्ता नहीं होने के चलते घटनास्थल तक नहीं पहुंच सकी और रेत में फंस गई। ऐसे में दुर्घनाग्रस्त प्लेन के मलबे में लगी आग का बुझाया नहीं जा सका और देर रात तक आग धधकती रही। ऐसे में स्थानीय लोगों की मदद से रास्ता तैयार किया जा रहा है।
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…
Hanuman Jayanti : राहोली पंचायत के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में हनुमान जयंती के अवसर…
Jaipur Bulldozer Action: जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से 9 अप्रैल को अतिक्रमण के खिलाफ…
Starting a business usually means spending money on a shop, hiring staff, buying stock, and…
PESA Act : जयपुर। जनजातियों की रक्षा करने वाला विश्व के सबसे बड़े संगठन अखिल…