जयपुर। सवाई मानसिंह चिकित्सालय के न्यूरोलॉजी डिपार्टमेंट में शुक्रवार को आदर्श नगर विधायक रफीक खान ने एपिलेप्सी मॉनिटरिंग यूनिट का उद्घाटन किया। डॉ. अचल शर्मा ने बताया कि एपिलेप्सी मॉनिटरिंग यूनिट एक ऐसा यूनिट है जिसमें एडवांस ईईजी मशीनो के जरिए मरीज के दिमाग के क्षतिग्रस्त हिस्से को वीडियो और ईईजी के मध्य संबंध स्थापित करके अध्ध्यन किया जाता है। इससे यह पता लगाना आसान होगा कि कि दौरे के प्रकार के अनुसार मरीज के दिमाग के किस हिस्से में खराबी हुई है।
मिर्गी के मरीजों को पहचानना होगा आसान
इसके साथ ही इससे मिर्गी के उन मरीजो को चिन्हित किया जा सकता है जिनमें दौरे की कई प्रकार की दवाईयों के कॉम्बिनेशन से भी ठीक नहीं किया जा सकता है और फिर उन्हें इस हेतु सर्जरी का सहारा लेना पडता हैं। ऐसे मरीजो को डिपार्टमेंट ऑफ न्यूरोसाइंस के तहत चिन्हित कर न्यूरोलॉजी एवं न्यूरोसर्जरी विभाग के चिकित्सको के पैनल द्वारा विस्तृत चर्चा के बाद उनकी सर्जरी की जा सकेगी।
प्रदेश की पहली एपिलेप्सी मॉनिटरिंग यूनिट
बता दें कि यह सुविधा अभी राजस्थान के किसी भी अस्पताल में उपलब्ध नहीं है। इसकी राजस्थान में शुरूआत सबसे पहले न्यूरोलॉजी विभाग सवाई मानसिंह चिकित्सालय जयपुर में की गई है। यह विभाग की तरक्की के नए आयाम स्थापित करेगा । इस मौके पर अस्पताल अधीक्षक डॉ. अचल शर्मा, न्यूरोलॉजी आचार्य और विभागाध्यक्ष डॉ भावना शर्मा, डॉ आर एस जैन, डॉ अरविंद व्यास, डॉ. बी एल कुमावत, डॉ. त्रिलोचन श्रीवास्तव, डॉ. दिनेश खंडेलवाल, डॉ. दीपक जैन, डॉ. राकेश अग्रवाल, डॉ. किशोर कुमार और डॉ. वासुदेव शरण पाराशर उपस्थित रहे।
Hindi Diwas : जयपुर। हिंदी दिवस (Hindi Diwas) के अवसर पर जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी के स्कूल…
रावत पब्लिक स्कूल प्रताप नगर के विद्यार्थियों ने नंदूबा इंग्लिश एकेडमी स्कूल,सूरत में आयोजित सी…
blood donation camp : जयपुर। झोटवाड़ा स्थित 'डॉ. पांडे ईएनटी सेंटर' ने 'स्वरूप फाउंडेशन डीके…
IIT दिल्ली के पूर्व छात्रों अभिषेक शर्मा और अयुष बंसल द्वारा स्थापित, LiLLBUD 0–18 महीने…
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…