Mukhyamantri Vishwakarma Pension Yojana
जयपुर। राजस्थान की भजनलाल सरकार मुख्यमंत्री विश्वकर्मा पेंशन योजना (Mukhyamantri Vishwakarma Pension Yojana) लेकर आई है जो मजदूरों व रेहड़ी पटरी वालों के लिए एक वरदान साबित हो सकती है। राजस्थान की भजनलाल सरकार द्वारा राज्य में मजदूरों और रेहड़ी-पटरी वालों के कल्याण के लिए यह महत्वपूर्ण योजन लायी गई है। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री भजन लाल के नेतृत्व में राजस्थान की वित्त मंत्री दीया कुमारी ने 8 फरवरी, 2024 को राज्य का बजट पेश किया था। यह बजट लगभग 22 सालों बाद राज्य में वित्तीय बजट की प्रस्तुति का प्रतीक है। इस बजट में युवाओं, किसानों, महिलाओं और बुजुर्गों के लिए विशेष घोषणाएं कई गई हैं। उन्हीं योजनाओं में से एक योजना मुख्यमंत्री विश्वकर्मा पेंशन योजना भी है।
राजस्थान सरकार की Mukhyamantri Vishwakarma Pension Yojana का लाभ मजदूरों और रेहड़ी-पटरी वालों के लिए किया गया है। मुख्यमंत्री विश्वकर्मा पेंशन योजना के तहत 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के पात्र श्रमिकों को 2000 रुपये की मासिक पेंशन मिलेगी। इस पेंशन का उद्देश्य सड़क विक्रेताओं को दूसरों पर निर्भर हुए बिना उनकी दैनिक जरूरतों को पूरा करने में सहायता करना है।
यह भी पढ़ें : CM Bhajanlal Sharma ने Tweet किया ये संस्कृत श्लोक, अर्थ जानकर कहेंगे वाह
राजस्थान की भजनलाल सरकार का मुख्यमंत्री विश्वकर्मा पेंशन योजना शुरू करने का प्राथमिक उद्देश्य राज्य में मजदूरों और रेहड़ी-पटरी वालों का कल्याण सुनिश्चित करना है। ऐसे लोगों को बुढ़ापे के दौरान आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। राज्य सरकार ने इस योजना के सफल कार्यान्वयन के लिए लगभग 350 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया है।
यह भी पढ़ें : Bhajanlal Sarkar सरकार का नया आदेश! अब स्कूलों में बच्चे गुड मॉर्निंग की जगह बोलेंगे जै रामजी
मुख्यमंत्री विश्वकर्मा पेंशन योजना के जरिए 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के श्रमिकों और स्ट्रीट वेंडरों को अपने नाम पर एक बैंक अकाउंट ओपन करना है। इसमें मासिक प्रीमियम 60 से 100 रुपये तक का भुगतान करना है। इसमें प्रीमियम भुगतान दायित्व पूरा करने के बाद व्यक्ति को मासिक पेंशन मिलेगी। इसके अलावा राजस्थान सरकार प्रत्येक लाभार्थी के प्रीमियम खाते में हर माह 400 रुपये जमा करेगी। यह प्रीमियम पूरा होने या 60 वर्ष की आयु पूरी होने के बाद सरकार द्वारा लाभार्थियों को 2,000 रूपये प्रतिमाह पेंशन दी जाएगी।
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…
Hanuman Jayanti : राहोली पंचायत के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में हनुमान जयंती के अवसर…
Jaipur Bulldozer Action: जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से 9 अप्रैल को अतिक्रमण के खिलाफ…
Starting a business usually means spending money on a shop, hiring staff, buying stock, and…
PESA Act : जयपुर। जनजातियों की रक्षा करने वाला विश्व के सबसे बड़े संगठन अखिल…