जयपुर। मुस्लिम शादियों (Muslim Marriage) और तलाक में अब काजी का रोल खत्म हो चुका है क्योंकि ये काम अब सरकार करेगी। दरअसल, मुस्लिम शादियों व तलाक को लेकर भाजपा सरकार नया कानून लेकर आ रही है जिसके तहत अब मुस्लिमों को अपनी शादी व तलाक का अनिवार्य रूप से सरकारी रजिस्ट्रेशन करवाना होगा।
मुस्लिम शादियों को लेकर यह नया कानून पूर्वोत्तर राज्य असम में लाया जा रहा है। इसको लेकर राज्य के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा है कि राज्य में मुस्लिम लोगों के निकाह और तलाक का अनिवार्य सरकारी रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। इसको लेकर विधानसभा के आगामी सत्र में एक विधेयक लाया जा रहा है। सीएम ने यह भी कहा कि इससे पहले मुस्लिम निकाह काजियों के जरिए रजिस्टर कराए जाते थे, लेकिन इस नये विधेयक में यह तय होगा कि इस समुदाय में होने वाले सभी विवाह सरकार के सामने रजिस्टर होंगे।
यह भी पढ़ें : फ्री आवासीय पट्टे दे रही राजस्थान सरकार, मकान बनाने के लिए पैसे भी मिलेंगे
सीएम हिमंत बिस्व सरमा ने यह भी कहा कि पहले काजी नाबालिगों की शादियों (Muslim Marriage) का भी रजिस्ट्रेशन करते थे। लेकिन अब नया कानून आने से किसी भी कदम पर रोक लग जाएगी। उन्होंने कहा कि अब अब नाबालिगों की शादी का रजिस्ट्रेशन बिल्कुल नहीं होगा। असम मुस्लिम निकाह अनिवार्य पंजीकरण और तलाक विधेयक 2024 को कैबिनेट से भी मंजूरी मिल चुकी है।
नया मुस्लिम विवाह कानून (Muslim Marriage Act) लागू होने पर मुस्लिम विवाह और तलाक का रजिस्ट्रेशन करने वाले काज़ियों की भूमिका खत्म हो जाएगी। सीएम ने इसको लेकर ट्विटर पर एक पोस्ट भी शेयर की है जिसमें उन्होंने इस नए विधेयक के बारे में बताया है।
वर्तमान में मौजूद 94 काजियों पास मौजूद रजिस्ट्रेशन रिकॉर्ड को जिला आयुक्तों और रजिस्ट्रारों द्वारा अपने कब्जे में लेने का अधिकार मिलेगा। ये रिकॉर्ड थे जिनको 1935 के ब्रिटिश-युग के कानून द्वारा वैध बनाया गया था। हालांकि, सीएम ने यह भी स्पष्ट किया कि इस्लामिक विवाह प्रणाली (Muslim Marriage) में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया जा रहा है सिर्फ रजिस्ट्रेशन भाग बदला जा रहा है। अब मुस्लिम निकाह और तलाक उप-रजिस्ट्रेशन कार्यालय में रजिस्टर किए जाएंगे।
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।
रावत पब्लिक स्कूल प्रताप नगर के विद्यार्थियों ने नंदूबा इंग्लिश एकेडमी स्कूल,सूरत में आयोजित सी…
blood donation camp : जयपुर। झोटवाड़ा स्थित 'डॉ. पांडे ईएनटी सेंटर' ने 'स्वरूप फाउंडेशन डीके…
IIT दिल्ली के पूर्व छात्रों अभिषेक शर्मा और अयुष बंसल द्वारा स्थापित, LiLLBUD 0–18 महीने…
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…
Hanuman Jayanti : राहोली पंचायत के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में हनुमान जयंती के अवसर…