जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनावों में BJP की मुस्लिम महिला उम्मीदवार नौक्षम चौधरी MLA बनी हैं। MLA Nauksham Chaudhary भरतपुर की कामां सीट से चुनाव जीती हैं। आपको चौधरी एक या 2 नहीं बल्कि 11 उम्मीदवारों को हराकर यह चुनाव जीता है। नौक्षम चौधरी BJP से एकमात्र मुस्लिम उम्मीदवार हैं जिन्होंने यह कारनामा किया है। लेकिन यह बात यह भी खास है नौक्षम चौधरी जितनी तेज तर्रार नेता हैं उतनी ही बला की खूबसूरत भी हैं।
नौक्षम चौधरी इतनी खूबसूरत हैं कि जो लोग उन्हें एकबार देख लेते हैं वो उन्हें देखते ही रह जाते हैं। नौक्षम ने कामां विधानसभा सीट पर 78646 वोट हासिल किए है और उन्होंने कांग्रेस की जाहिदा खान को 13906 वोटों से हराया है। जाहिदा यहां पर सबसे मजबूत मानी जा रही थी लेकिन बला की खूबसूरत नौक्षम ने उन्हें पटखनी दे दी। नौक्षम की सीधी टक्कर निर्दलीय उम्मीदवार मुख्तियार अहमद से हुई जिनको 64740 वोट मिले। वहीं, कांग्रेस की जाहिदा खान 58130 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर रहीं।
इस वीडियों में देखें खूबसूरती:-
यह भी चौंकाने वाली बात है कि भरतपुर की कामां विधानसभा सीट पर 12 उम्मीदवारों ने दांव लगा रखा था। इनमें से 8 उम्मीदवार मुस्लिम समुदाय से थे। वहीं, 5 उम्मीदवार हिंदू समुदाय के थे। Kaman Seat पर नौक्षम ने इन सभी 11 उम्मीदवारों को पटखनी देते हुए विधायकी हासिल की है। ऐसे में अब राजस्थान सरकार ने में उन्हें मंत्री पद मिलना लगभग तय है।
यह भी पढ़ें : राजस्थान में मुस्लिम MLA Nauksham Chaudhary जरूर बनेंगी मंत्री, जानिए क्यों
आपको बता दें कि नौक्षम चौधरी 10 भाषाओं की जानकारी रखती है यानि वो 10 भाषाएं बोलती हैं। इसमें एक और खास बात ये है कि वो 1 करोड़ रुपए सालाना पैकेज वाली नौकरी छोड़कर राजनीति में आईं हैं। Nauksham सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और काफी लोकप्रिय भी हैं। उन्होंने लंदन में पढ़ाई की है और अब राजनिती में कॅरियर बना रही हैं। उन्होंने अपनी राजनीति हरियाणा से शुरू की थी। उनके पिता रिटायर्ड जज हैं और माता IAS रह चुकी है। इससे पहले नौक्षम इटली व ब्रिटेन जैसे देशों में भी रह चुकी हैं।
यह भी पढ़ें : कौन है 'नौक्षम चौधरी'? एक करोड़ ठुकरा कर ऐसे जीता 'राजस्थान चुनाव'
नौक्षम सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और अक्सर अपने वीडियो शेयर करती रहती हैं जिन्हें लोग खूब पसंद करते हैं। ऐसे में नौक्षम अब एक नेता ही नहीं बल्कि सेलिब्रिटी भी बन चुकी है। इंस्टाग्राम पर नौक्षम के वीडियो और रील्स जमकर देखे पसंद किए जा रहे हैं।
रावत पब्लिक स्कूल प्रताप नगर के विद्यार्थियों ने नंदूबा इंग्लिश एकेडमी स्कूल,सूरत में आयोजित सी…
blood donation camp : जयपुर। झोटवाड़ा स्थित 'डॉ. पांडे ईएनटी सेंटर' ने 'स्वरूप फाउंडेशन डीके…
IIT दिल्ली के पूर्व छात्रों अभिषेक शर्मा और अयुष बंसल द्वारा स्थापित, LiLLBUD 0–18 महीने…
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…
Hanuman Jayanti : राहोली पंचायत के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में हनुमान जयंती के अवसर…