जयपुर। राजस्थान सरकार में मुस्लिम MLA Nauksham Chaudhary जरूर मंत्री बनेंगी, इसको लेकर लोग आश्वस्त है। नौक्षम चौधरी BJP से एकमात्र मुस्लिम उम्मीदवार हैं जो चुनाव जीतकर आई है। आपको बता दें कि नौक्षम चौधरी भरतपुर की कामा सीट से विधायक चुनाव जीतकर विधायक बनी हैं। नौक्षम को कामां विधानसभा सीट पर 78646 वोट मिले हैं और 13906 वोटों से जीती हैं।
भारतपुर के कामां से भाजपा की नौक्षम चौधरी ने कांग्रेस की जाहिदा खान को 13906 वोटों से हरायाहै। जाहिदा को इस सीट पर सबसे मजबूत मना जा रहा था लेकिन नौक्षम ने उन्हें बुरी तरह मात दी है। इतना ही नहीं बल्कि जाहिदा खान इन चुनावों में इस सीट पर 58130 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहीं है। Nauksham की सीधी टक्कर निर्दलीय उम्मीदवार मुख्तियार अहमद से हुई जिनको 64740 वोट मिले।
यह भी पढ़ें : हीरोइनें फेल है भाजपा की इकलौती मुस्लिम विधायक Nauksham Chaudhary के सामने
आपको बता दें कि भरतपुर की कामां विधानसभा सीट पर कुल 12 प्रत्याशी खड़े थे। इनमें से 8 उम्मीदवार सिर्फ मुस्लिम धर्म के थे, जबकि 5 उम्मीदवार हिंदू थे। इस सीट पर कांटे की टककर Nauksham Chaudhary, मुख्तियार और जाहिदा के बीच हुई। मुख्तियार ने 64 हजार वोट प्राप्त कर लिए इसी वजह से जाहिदा को हार का मुंह देखना पड़ा।
यह भी चौंकाने वाली बात है कि नौक्षम चौधरी 1 करोड़ रुपए सालाना पैकेज वाली नौकरी छोड़कर राजनीति में आईं हैं और अक्षर चर्चा में रहती हैं। Nauksham सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और काफी लोकप्रिय हैं। नौक्षम ने लंदन में पढ़ाई है और उन्होंने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत हरियाणा से की थी।
यह भी पढ़ें : कौन है 'नौक्षम चौधरी'? एक करोड़ ठुकरा कर ऐसे जीता 'राजस्थान चुनाव'
माना जा रहा है कि नौक्षम चौधरी को नवगठित होने वाली राजस्थान सरकार में मंत्री पद दिया जाएगा। क्योंकि वो भाजपा की तरह से एकमात्र मुस्लिम महिला विधायक हैं जो कांग्रेस की मंत्री जाहिदा को बड़े अंतर से हराकर विधायक बनी हैं। वहीं, नौक्षम की भी भाजपा के प्रति जबरदस्त निष्ठा है और हिंदू व मुस्लिम समुदायों को साथ लेकर चलती हैं। इतना ही नहीं बल्कि नौक्षम उच्च शिक्षित है और राजनीति की अच्छू सूझबूझ रखी हैं जिसका फायदा राजस्थान सरकार जरूर उठाना चाहेगी।
रावत पब्लिक स्कूल प्रताप नगर के विद्यार्थियों ने नंदूबा इंग्लिश एकेडमी स्कूल,सूरत में आयोजित सी…
blood donation camp : जयपुर। झोटवाड़ा स्थित 'डॉ. पांडे ईएनटी सेंटर' ने 'स्वरूप फाउंडेशन डीके…
IIT दिल्ली के पूर्व छात्रों अभिषेक शर्मा और अयुष बंसल द्वारा स्थापित, LiLLBUD 0–18 महीने…
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…
Hanuman Jayanti : राहोली पंचायत के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में हनुमान जयंती के अवसर…