मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए कई सारी योजनाओं को हरी झंडी दिखाई, वहीं प्रदेश की जनता को नई सौगातें दी। इसी कड़ी में सीएम गहलोत ने सोमवार को सभी नए जिलों की शिलापट्टी का अनावरण किया। इसके बाद सोमवार देर रात IAS और IAS अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए। राज्य सरकार ने नवगठित जिलों के लिए जिला कलेक्टर्स और जिला मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की।
नए जिलों को मिले देर रात मिले मुखिया
सीएम गहलोत ने देर रात नए जिलों के साथ ही 3 नए संभाग में पुलिस प्रशासन के मुखिया को नियुक्त किया है। सभागों में संभागीय आयुक्त-आईजी और जिलों में कलक्टर-पुलिस अधीक्षक पहले से कार्यरत विशेषाधिकारियों को लगाया गया है। जयपुर और जोधपुर में कमिश्नरेट प्रणाली लागू है। वहीं जयपुर ग्रामीण और जोधपुर ग्रामीण के लिए वर्तमान एसपी को ही जिम्मेदारी दी गई है।
आपके शहर में किसको मिला जिम्मा
संभाग संभागीय आयुक्त
बांसवाड़ा सीनियर आईएएस अधिकारी डॉ. नीरज के. पवन
सीकर डॉ. मोहन लाल यादव
पाली वंदना सिंघवी
देर रात तक क्लबों में गुलछरे उड़ाने वालों को पुलिस के खाने पड़ेंगे लठ्ठ, सलाखों में काटनी पड़ेगी रात
1. राजेंद्र कुमार – एसपी, अनूपगढ़।
2. राजकुमार गुप्ता – एसपी, केकड़ी।
3. अरशद अली – एसपी, सलूंबर
4. आलोक श्रीवास्तव – एसपी, शाहपुरा।
5. पूजा अवाना – एसपी, दूदू।
6. देवेंद्र कुमार विश्नोई – एसपी, गंगापुरसिटी।
7. विनीत कुमार बंसल – एसपी, फलोदी।
8. सुरेंद्र सिंह – एसपी, खैरथल।
9. नरेंद्र सिंह – एसपी, ब्यावर।
10. अनिल कुमार – एसपी, नीम का थाना।
11. बृजेश ज्योति उपाध्याय – एसपी, डीग
12. रंजीता शर्मा – एसपी, कोटपूतली-बहरोड।
13. हरिशंकर – एसपी, बालोतरा।
14. प्रवीण कुमार नूनावत – एसपी, डीडवाना कुचामन।
15. सागर – एसपी, सांचौर
रावत पब्लिक स्कूल प्रताप नगर के विद्यार्थियों ने नंदूबा इंग्लिश एकेडमी स्कूल,सूरत में आयोजित सी…
blood donation camp : जयपुर। झोटवाड़ा स्थित 'डॉ. पांडे ईएनटी सेंटर' ने 'स्वरूप फाउंडेशन डीके…
IIT दिल्ली के पूर्व छात्रों अभिषेक शर्मा और अयुष बंसल द्वारा स्थापित, LiLLBUD 0–18 महीने…
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…
Hanuman Jayanti : राहोली पंचायत के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में हनुमान जयंती के अवसर…