NWR 16 Train Cancelled : गर्मी की छुट्टियां खत्म होने की ओर हैं। ऐसे में लोग ट्रेन बुकिंग करने में लगे हुए हैं। वही इस समय उत्तर पश्चिम रेलवे विभिन्न रेलवे जंक्शनों पर ट्रेक दोहरीकरण का कार्य प्रगति पर है। ऐसे में कई ट्रेनें रद्द की जा रही है। नये आदेश के अनुसार पश्चिम-मध्य रेलवे ने राजस्थान से गुजरने वाली 16 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। साथ ही राजस्थान से गुजरने वाली 3 ट्रेनों के रूट चेंज किए गए हैं। तो चलिए तकनीकी कार्य के चलते वो 16 ट्रेनें (NWR 16 Train Cancelled) कौनसी हैं जिनका रूट बदला गया हैं।
यह भी पढ़ें : Rajasthan Train Schedule: वंदे भारत सहित 6 ट्रेनें रद्द, बदला 21 ट्रेनों का रुट, पढ़े पूरा अपडेट
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक 17 जून से 10 जुलाई (NWR 16 Train Cancelled) के मध्य अलग-अलग अवधि में मदार-कोलकाता एक्सप्रेस, कोलकाता-मदार एक्सप्रेस, उदयपुर-शालीमार – उदयपुर एक्सप्रेस, लालगढ़-पुरी-लालगढ़ एक्सप्रेस, सांतरागाछी-अजमेर -सांतरागाछी एक्सप्रेस, विशाखापट्टनम-भगत की कोठी -विशाखापट्टनम एक्सप्रेस, भागलपुर-अजमेर- भागलपुर एक्सप्रेस, दुर्ग -अजमेर- दुर्ग एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन आगामी आदेश तक प्रारंभिक स्टेशन से रद्द रहेगा।
ट्रेन से जुड़ी खबरों और भारतीय रेलवे से संबंधित जानकारी के लिए हमारे WhatsApp Channel को फॉलो करें
भगत की कोठी से चलने वाली तिरूच्चिराप्पल्लि एक्सप्रेस, जो तारीख 12.06.24, 19.06.24, 26.06.24 व 03.07.24 को भगत की कोठी के (NWR 16 Train Cancelled) रस्ते से होकर तिरूच्चिराप्पल्लि पहुंचेगी वह अपने निर्धारित मार्ग सोगरिया-गुना-बीना-भोपाल के स्थान पर अब नये मार्ग कोटा-नागदा- संत हिरदारामनगर-भोपाल होकर संचालित होगी।
तिरूच्चिराप्पल्लि से चलकर भगत की कोठी जाने वाली रेलगाड़ी जो दिनांक 15.06.24, 22.06.24, 29.06.24 व 06.07.24 को तिरूच्चिराप्पल्लि (NWR 16 Train Cancelled) से रवाना होगी वह अपने निर्धारित मार्ग भोपाल-बीना-सोगरिया के स्थान पर बदले हुए नये मार्ग भोपाल-संत हिरदारामनगर-नागदा-कोटा होकर सचांलित होगी।
जबलपुर के रस्ते होकर अजमेर जाने वाली जबलपुर-अजमेर एक्सप्रेस दिनांक 04.07.24 से 10.07.24 तक जबलपुर से (NWR 16 Train Cancelled) रवाना होगी वह अपने निर्धारित मार्ग बीना मालखेडी-महादेवखेडी के स्थान पर नये बदले हुए रास्ते बीना मालखेडी-बीना-महादेवखेडी होकर सचांलित होगी।
यह भी पढ़ें : Railway News : सरकार देती है Train Ticket पर 75 प्रतिशत की छूट, आप भी ऐसे उठाएं फायदा
1. गाड़ी संख्या 12181, जबलपुर-अजमेर रेलसेवा दिनांक 19.06.24 से 09.07.24 तक जबलपुर से रवाना होने वाली (NWR 16 Train Cancelled) रेलसेवा मालखेडी स्टेशन पर ठहराव नहीं करेगी।
2. गाड़ी संख्या 20972, शालीमार-उदयपुर रेलसेवा दिनांक 23.06.24, 30.06.24 और 07.07.24 शालीमार से रवाना होने वाली रेलसेवा मालखेडी स्टेशन पर ठहराव नहीं करेगी।
3. गाड़ी संख्या 18573, विशाखापट्टनम-भगत की कोठी रेलसेवा दिनांक 20.06.24, 27.06.24 व 04.07.24 को विशाखापट्टनम से रवाना होने वाली रेलसेवा मालखेडी स्टेशन पर ठहराव नहीं करेगी।
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…
Hanuman Jayanti : राहोली पंचायत के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में हनुमान जयंती के अवसर…
Jaipur Bulldozer Action: जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से 9 अप्रैल को अतिक्रमण के खिलाफ…
Starting a business usually means spending money on a shop, hiring staff, buying stock, and…
PESA Act : जयपुर। जनजातियों की रक्षा करने वाला विश्व के सबसे बड़े संगठन अखिल…