जयपुर। प्रदेश में लगातर बारिश का दौर जारी है ऐसे में बारिश के कारण मौसमी बिमारियों का खतरा भी बढ़ने लगा हैं। लगातार मौसम अपने मिजाज बदल रहा हैं कभी धूप तो कभी बारिश देखने को मिल रही हैं। बदलते मौसम का असर आम जन जीवन पर देखने को मिल रहा हैं। प्रदेश में मौसम परिवर्तन होने के बाद से मौसमी बिमारियों का खतरा भी बढ़ रहा है। खासी-जुकाम के रोगियों के साथ-साथ प्रदेश में आई फ्लू के रोगियों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। वर्तमान में सरकारी अस्पतलों के आउटडोर में आई फ्लू के रोगियों की कतारे लग रही है।
बरसात के बाद यह रोग संक्रमण के कारण बढ़ता है। आई फ्लू के रोगियों की आंखों में सूजन, दर्द तथा पानी आना शुरू हो जाता है जिसके चलते रोगी को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. मंजू गगरानी ने बताया कि मौसमी परिवर्तन के कारण वर्तमान में आई फ्लू के रोगियों की संख्या बढ़ रही है। अगर किसी की आंखों में जलन, सूजन, दर्द या फिर पानी आने की शिकायत हो तो संबंधित व्यक्ति को अस्पताल आकर अपनी आंखो की जांच करवाने के बाद चिकित्सक की सलाह के अनुसार ही दवा का उपयोग करना चाहिए।
डा. गगरानी ने बताया कि आई फ्लू रोग से पीडि़त रोगियों को अपने टावल आदि अलग से रखना चाहिए। बार-बार हाथों को साबुन से धोते रहना चाहिए। वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. मंजू गगरानी ने बताया कि रात के समय हल्के गर्म पानी से सिकाव करते हुए दवा डालना चाहिए। उन्होंने बताया कि आंखों में दर्द होने की स्थिति में चिकित्सक की सलाह के अनुसार दर्द निवाकर दवा का भी सेवन करना चाहिए।
रावत पब्लिक स्कूल प्रताप नगर के विद्यार्थियों ने नंदूबा इंग्लिश एकेडमी स्कूल,सूरत में आयोजित सी…
blood donation camp : जयपुर। झोटवाड़ा स्थित 'डॉ. पांडे ईएनटी सेंटर' ने 'स्वरूप फाउंडेशन डीके…
IIT दिल्ली के पूर्व छात्रों अभिषेक शर्मा और अयुष बंसल द्वारा स्थापित, LiLLBUD 0–18 महीने…
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…
Hanuman Jayanti : राहोली पंचायत के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में हनुमान जयंती के अवसर…