जयपुर। राजस्थान में 2 दिन की सांकेतिक समयबद्ध हड़ताल के बाद अब पेट्रोल पंप वालों ने बड़ा ऐलान किया है। इसके तहत अब राज्य में 15 सितंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल (petrol pump Indefinite strike in Rajasthan) की जा रही है। इसके तहत अब राज्य में मौजूद 6712 पेट्रोल पंप बंद (Petrol Pump Close) रहेंगे। इसी के साथ ही सुबह 6 बजे से पेट्रोल और डीजल की बिक्री बंद कर दी जाएगी।
राजस्थान पेट्रोलियन डीलर्स एसोशियएसन (RPDA) की तरफ से कहा गया है कि गहलोत सरकार ने उनकी मांगे नहीं मानी है। एसोशिएशन की तरफ से सरकार से तेल पर वैट कम करने और डीलर कमिशन बढ़ाने की मांग रखी थी जो पूरी नहीं की गई। इसी के चलते अब पूरे प्रदेश में अनिश्चितकालीन हड़ताल की जा रही है।
यह भी पढ़ें : Jaipur Petrol Price Today : जयपुर में 108 रूपये से ज्यादा हुई पेट्रोल की कीमत, जानिए अन्य शहरों के भाव
आपको बता दें कि पूरे देश में राजस्थान राज्य में पेट्रोल और डीजल की कीमत (Petrol Diesel Price in Rajasthan) सबसे ज्यादा है। राज्य के गंगानगर जिले में तेल की कीमत सबसे ज्यादा है। गौरतलब है कि इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल (Crude Oil) की कीमत के आधार पर ऑयल कंपनियां रोज पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) की कीमत के दाम तय करती हैं। भारतीय तेल कंपनियों द्वारा रोज सुबह 6 बजे पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) के लेटेस्ट रेट तय किए जाते हैं। लेकिन, तेल के मामले इन दिनों राजस्थान में बवाल मचा हुआ है जिसका सीधा असर देखने को मिल रहा है।
यह भी पढ़ें : Petrol Price Jaipur: जयपुर में पेट्रोल पर VAT है कीमत बढ़ने का कारण, 270 पेट्रोल पंप बंद
वैट की दरें (VAT Rate on Petrol Diesel) कम करने को लेकर जयपुर समेत राजस्थान के 750 पेट्रोल पंप 2 दिनों (13-14 सितंबर) की हड़ताल की। इसके बाद भी पेट्रोल डीजल की कीमतें कम नहीं हुई तो बेमियादी हड़ताल की जा रही है। जयपुर समेत राजस्थान के अन्य शहरों में तेल की कीमतें बढ़ती जा रही हैं। जयपुर में पेट्रोल की कीमत 108.48 रूपये है वहीं, डीजल की कीमत 93.68 रूपये है।
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…
Hanuman Jayanti : राहोली पंचायत के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में हनुमान जयंती के अवसर…
Jaipur Bulldozer Action: जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से 9 अप्रैल को अतिक्रमण के खिलाफ…
Starting a business usually means spending money on a shop, hiring staff, buying stock, and…
PESA Act : जयपुर। जनजातियों की रक्षा करने वाला विश्व के सबसे बड़े संगठन अखिल…