स्थानीय

आपकी जान ले सकता है कबूतर, जानिए कैसे खराब कर देता है फेफड़ा

जयपुर। Pigeons Chronic Lung Disease : कबूतर मनुष्य का पुराना दोस्त रहा है जो पहले डाकिये तक की भूमिका निभाता था। लेकिन, अब चौंकाने वाली रिपोर्ट आई जिसके मुताबिक खूबसूरत से दिखने वाले ये कबूतर आपके लिए जानलेवा साबित हो सकते हैं। इस स्टडी में ये सामने आया है कि लंबे समय तक कबूतरों के पंखों और बीट के संपर्क में रहना घातक हो सकता है। क्योंकि इससें लोगों में फेफड़ों की क्रोनिक बीमारी हो सकती है। यह शोध सर गंगाराम अस्पताल के डॉक्टरों ने किया है। बताया गया है कि वसुंधरा एन्क्लेव के एक 11 वर्षीय लड़के को कबूतर के पंखों और बीट के संपर्क में आने से सांस की गंभीर बीमारी हो गई। ऐसी बीमारी जिसके बारे में बहुत ही कम जाना जाता है।

फेफड़ों में आ जाती है सूजन

इस लड़को पहले सामान्य खांसी हुई जो धीरे धीरे बढ़ती चली गई। इसके बाद उसकी तबीयत इतनी खराब हो गई तुरंत प्रभाव से अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। उसकी मेडिकल स्क्रीनिंग में चौंकाने वाले नतीजे सामने लाए। कई तरह की जांच करने के बाद पता चला कि छात्र के फेफड़ों में सूजन आई हुई थी। उसकी यह स्थिति हाइपरसेंसिटिविटी न्यूमोनाइटिस (एचपी) की तरह थी। कबूतर के पंखों और बीट से हुई एलर्जी के कारण लड़के की तबीयत तेजी से खराब हो रही थी। जिसके बाद उसें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी।

बच्चों को जल्दी पकड़ती है ये बीमारी

एक शोध में यह सामने आया है कि एचपी बीमारी आमतौर पर वयस्क लोगों में होती है। लेकिन, 15 साल से कम उम्र के बच्चों में भी यह पाया जाता है जिसकी आमतौर पर पहचान नहीं हो पाती। यह बचपन में होने वाली एक दुर्लभ बीमारी है जो प्रति 10 लाख बच्चों में से 4 में होने की संभावना रहती है। एचपी बच्चों में लॉन्ग-टर्म इंटरस्टिटियल लंग डिजीज यानी दीर्घकालिक अंतरालीय फेफड़े की बीमारी (ILD) का एक सामान्य प्रकार भी है।

बाहर नहीं निकल पाती कार्बन डाइऑक्साइड

डॉक्टरों के मुताबिक ILD फेफड़ों के ऊतकों पर ऐसा निशान पैदा करता है जो मिटता नहीं। यह दाग बढ़ता भी रहता है। इस कारण व्यक्ति की स्वतंत्र रूप से सांस लेने की क्षमता और फेफड़ों की रक्तप्रवाह में पर्याप्त ऑक्सीजन स्थानांतरित करने और शरीर से कार्बन डाइऑक्साइड को बाहर निकालने की क्षमता खोती जाती है।

डॉक्टरों ने ऐसे किया उपचार

सर गंगाराम अस्पताल की बाल चिकित्सा गहन देखभाल इकाई के सह-निदेशक डॉक्टर धीरेन गुप्ता और उनकी चिकित्सा टीम की देखरेख में इस लड़के का गहन इलाज किया गया। इस टीम में बाल चिकित्सा के अध्यक्ष डॉ. अनिल सचदेव, पीआईसीयू बाल चिकित्सा के निदेशक डॉ. सुरेश गुप्ता और बाल चिकित्सा में सहयोगी सलाहकार डॉ. नीरज गुप्ता शामिल थे। इन सभी डॉक्टरों की टीम ने उच्च प्रवाह प्रणाली का यूज करके बच्चे को ऑक्सीजन थेरेपी दी और स्टेरॉयड उपचार दिया। इस पूरी प्रक्रिया के दौरान लड़के की स्थिति पर कड़ी नजर रखी गई। सही इलाज मिलने से उसके के फेफड़ों की सूजन सफलतापूर्वक कम हो गई, जिससे वह लगभग सामान्य रूप से सांस ले पाया। इसके बाद मरीज को छुट्टी दे दी गई।

तुरंत इलाज कराना जरूरी

डॉ. गुप्ता के मुताबिक एचपी के शुरुआती लक्षणों को जल्दी पहचानना और गंभीर जटिलताओं से बचने के लिए तुरंत कार्रवाई करना बहुत जरूरी है। उनके मुताबिक यह मामला एचपी के शुरुआती लक्षणों को पहचानने और गंभीर जटिलताओं को रोकने के लिए तुरंत कार्रवाई करने की अहमियत को उजागर करने वाला है। उन्होंने कहा कि पक्षियों की बीट और पंखों जैसे संभावित पर्यावरणीय ट्रिगर्स के बारे में जागरूक होना जरूरी है।

Anil Jangid

Anil Jangid डिजिटल कंटेट क्रिएटर के तौर पर 13 साल से अधिक समय का अनुभव रखते हैं। 10 साल से ज्यादा समय डिजिटल कंटेंट क्रिएटर के तौर राजस्थान पत्रिका, 3 साल से ज्यादा cardekho.com में दे चुके हैं। अब Morningnewsindia.com और Morningnewsindia.in के लिए डिजिटल विभाग संभाल रहे हैं।

Recent Posts

Hindi Diwas : हिंदी हमारी धरोहर, हमारा स्वाभिमान…

Hindi Diwas : जयपुर। हिंदी दिवस (Hindi Diwas) के अवसर पर जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी के स्कूल…

2 days ago

Rawat Public School प्रताप नगर के विद्यार्थी सी बी एस ई वेस्ट जोन योगासन में चैंपियन

रावत पब्लिक स्कूल प्रताप नगर के विद्यार्थियों ने नंदूबा इंग्लिश एकेडमी स्कूल,सूरत में आयोजित सी…

1 month ago

झोटवाड़ा में रक्तदान शिविर का आयोजन, 50 से अधिक यूनिट रक्त एकत्र

blood donation camp : जयपुर। झोटवाड़ा स्थित 'डॉ. पांडे ईएनटी सेंटर' ने 'स्वरूप फाउंडेशन डीके…

1 month ago

जयपुर का युवा बना रहा है भारत के सबसे वैज्ञानिक बेबी टॉय ब्रांड – LiLLBUD

IIT दिल्ली के पूर्व छात्रों अभिषेक शर्मा और अयुष बंसल द्वारा स्थापित, LiLLBUD 0–18 महीने…

3 months ago

लिवर की बीमारियों के बढ़ते मामलों को कम करने के लिए पहले से सचेत रहना जरूरी

Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…

5 months ago

सोनिया गांधी व राहुल गांधी के खिलाफ ईडी चार्ज शीट पेश, विरोध में उतरी कांग्रेस का धरना प्रदर्शन

National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…

5 months ago