gajendra singh shekhawat
PM Modi Jodhpur Visit, जयपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) राजस्थान हाई कोर्ट (Rajasthan High Court) के प्लैटिनम जुबली कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रविवार को जोधपुर में रहेंगे। राजस्थान के मंत्री और विधायक भी मोदी का स्वागत करने के लिए जोधपुर पहुंच रहे हैं। सूबे के मुखिया भजनलाल शर्मा (CM Bhajan LaL Sharma) जयपुर से ट्रेन से जोधपुर पहुंचेंगे। लेकिन इस बीच खबर आ रही है कि जोधपुर से सांसद और केंद्रीय कला एवं संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) मोदी के जोधपुर दौरे पर पहुंचने पर अनुपस्थित रहेंगे।
पीएम मोदी और चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ राजस्थान हाई कोर्ट के प्लैटिनम जुबली कार्यक्रम में शामिल होने जोधपुर पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए केंद्रीय मंत्री, राज्यपाल, मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री सहित प्रदेश के कई मंत्री जोधपुर पहुंच रहे हैं, लेकिन इस दौरान जोधपुर सांसद गजेँद्र सिंह शेखावत एक दिन की छुट्टी पर रहेंगे। सोशल मीडिया पर यह खबर तेजी से फैल रही है कि आखिर गजेंद्र सिंह शेखावत पीएम मोदी के दौरे के दिन ही छुट्टी पर क्यों रहेंगे? क्या है इसके सियासी मायने। दरअसल, पीएम मोदी के दौरे के दिन शेखावत के जोधपुर में नहीं रहने के चलते उनका कहीं भी जिक्र नहीं है। जबकि तमाम विधायक और पार्टी पदाधिकारी प्रधानमंत्री के स्वागत की तैयारियों में लगे हुए हैं।
सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत का पीएम मोदी के जोधपुर पहुंचने से पहले एक लेटर सामने आया है। यह लेटर गजेंद्र सिंह शेखावत ने केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल को लिखा है, जिसमें उन्होंने पीएम मोदी के दौरे के दौरान अनुपस्थित रहने की बात कही है। गजेंद्र सिंह शेखावत ने विधि एवं न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल के नाम लिखे पत्र में लिखा, ‘माननीय उच्च न्यायालय राजस्थान जोधपुर के स्थापना दिवस के गौरवशाली 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में आयोजित कार्यक्रमों के समापन समारोह में दिनांक 25 अगस्त, 2024 को आदरणीय प्रधानमंत्री जी का जोधपुर पधारणा सुनिश्चित हुआ है, जो जोधपुर व उच्च न्यायालय के लिए गरिमामय पल होगा। आगामी हरियाणा विधानसभा चुनाव में चुनाव संबंधित दायित्व होने के कारण मैं 25 अगस्त को जोधपुर में उपस्थित नहीं रह सकूंगा। कृपया उपरोक्त परिस्थितियों के सापेक्ष मुझे समारोह में अनुपस्थित रहने की अनुमति प्रदान करावे।’
केंद्र के शीर्ष नेतृत्व ने जोधपुर सांसद गजेँद्र सिंह शेखावत को हरियाणा में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों का दायित्व सौंपा गया है। इसी के चलते 25 अगस्त को पीएम मोदी के जोधपुर दौरे के दौरान शेखावत अनुपस्थित रहेंगे। मालूम हो कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में राजस्थान भाजपा के कई नेता सतीश पूनियां, राजेंद्र सिंह राठौड़, गजेँद्र सिंह शेखावत, भूपेंद्र यादव लगे हुए हैं। पीएम मोदी जोधपुर दौरे से पहले भाजपा नेताओं नसीहत दे चुके हैं कि मेरे जोधपुर आने पर सभी को मौजूद रहना जरूरी नहीं है। सभी अपने-अपने क्षेत्र में चुनाव प्रचार में फोकस करें। यहीं कारण है कि गजेंद्र सिंह शेखावत पीएम मोदी के दौरे के दौरान जोधपुर नहीं रहेंगे।
रावत पब्लिक स्कूल प्रताप नगर के विद्यार्थियों ने नंदूबा इंग्लिश एकेडमी स्कूल,सूरत में आयोजित सी…
blood donation camp : जयपुर। झोटवाड़ा स्थित 'डॉ. पांडे ईएनटी सेंटर' ने 'स्वरूप फाउंडेशन डीके…
IIT दिल्ली के पूर्व छात्रों अभिषेक शर्मा और अयुष बंसल द्वारा स्थापित, LiLLBUD 0–18 महीने…
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…
Hanuman Jayanti : राहोली पंचायत के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में हनुमान जयंती के अवसर…