ब्यावर। सदर थाना पुलिस ने बुधवार रात को एक शिक्षक के साथ मारपीट कर सोने की अंगूठी तथा नकदी छीनने वाले दो युवकों में से एक को गिरफतार कर लिया है। पुलिस आरोपी से वारदात में शामिल उसके दूसरे साथी के बारे में कड़ाई से पूछताछ कर रही है। सदर थानाधिकारी सूर्यभानसिंह के अनुसार गिरफतार आरोपी पिंटू रावत है। इसके दूसरे साथी दीपक मेघवाल की तलाश जारी है। थानाधिकारी सिंह के अनुसार गुरुवार को शहर के देलवाडा रोड निवासी शिक्षक विनोद रावत ने पुलिस को एक शिकायत देकर बताया था कि वह मसूदा विद्यालय में कार्यरत है।
बुधवार को वह ग्राम सरेरी के विद्यालय में आयोजित सेवानिवृत्ति समारोह में शामिल होने गया था। वापस आते समय ब्यावर के लिए साधन नहीं मिले। इसके चलते वह एक नीजी जीप में बैठकर रात 11 बजे करीब उदयपुर रोड राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित केसरपुरा पुलिया पर उतर गया। उसके बाद उसने अपने भाई को फोन कर उसे लेने आने को कहा। उसके बाद विनोद केसरपुरा बाइपास से उदयपुर रोड बाइपास की और पैदल ही रवाना हो गया। कुछ दूर चलने के बाद एक युवक उसके पास आया एवं उसे होटल में कमरा दिलवाने को लेकर बात करने लगा। अध्यापक ने स्थानीय नहीं होने की बात कहकर इंकार कर दिया।
इस दौरान ही एक और युवक वहां पर आ गया। दोनों ने अध्यापक का गिरेबान पकड़ा और साइड में ले गए। दोनों युवकों ने उसकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान जेब से दो सौ रुपए निकाल लिए तथा अंगुली में पहनी सोने की अंगूठी भी खुलवा ली। इसके बाद युवकों ने चाकू दिखाकर विनोद का मोबाइल फोन छीन लिया। यही नहीं धमकाकर मोबाइल का पासवर्ड पूछकर शिक्षक के खाते से चार हजार रुपए भी स्थानान्तरित कर लिए। इसके बाद मोबाइल को वहीं पटक कर वहां से भाग छूटे। वारदात के बाद अध्यापक पैदल चलते हुए बाइपास पहुंचा तो उसका भाई लेने पहुंच गया।
इस दौरान पुलिस की गश्त की जीप भी उधर से गुजरी शिक्षक ने जीप को रुकवाकर पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने तत्काल ही उनको साथ लेकर क्षेत्र में युवकों की तलाशी शुरू की, लेकिन दोनों युवक वहां नहीं मिले। पुलिस ने पीडि़त शिक्षक की शिकायत पर मामला दर्ज कर लुटेरों की आसपास में तलाश शुरू की। इस दौरान पुलिस ने लूट की वारदात में शामिल नून्द्री मालदेव निवासी पिंटू रावत पुत्र मोहनसिंह रावत को उदयपुर रोड चुंगी नाके से गिरफतार कर लिया है। पुलिस आरोपी से वारदात के संबध में पूछताछ कर रही है।
Hindi Diwas : जयपुर। हिंदी दिवस (Hindi Diwas) के अवसर पर जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी के स्कूल…
रावत पब्लिक स्कूल प्रताप नगर के विद्यार्थियों ने नंदूबा इंग्लिश एकेडमी स्कूल,सूरत में आयोजित सी…
blood donation camp : जयपुर। झोटवाड़ा स्थित 'डॉ. पांडे ईएनटी सेंटर' ने 'स्वरूप फाउंडेशन डीके…
IIT दिल्ली के पूर्व छात्रों अभिषेक शर्मा और अयुष बंसल द्वारा स्थापित, LiLLBUD 0–18 महीने…
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…