जयपुर। राजस्थान सरकार में मंत्री महेश जोशी तथा IAS सुबोध अग्रवाल के खिलाफ 20000 करोड़ रूपए के कथित जल जीवन मिशन घोटाले (Jal Jivan Mission Corruption) में अशोक नगर थाने में केस दर्ज कराने को लेकर धरना दे रहे BJP सांसद किरोडी लाल मीणा (Kirori Lal Meena) को को नहाने जाना भारी पड़ गया। जी हां, मीणा का धरना खत्म कराने के लिए आज अशोक नगर पुलिस और आसपास के कई थानों की पुलिस आ पहुंची। आज सांसद मीणा और उनके समर्थक नहाने और अन्य कार्यों से निवृत होने के लिए गए थे , उसके बाद जब वापस लौटे तो अशोक नगर पुलिस ने उनको धरना स्थल पर नहीं जाने दिया और काफी पहले ही रोक लिया। धरना स्थल पर जाने के मार्ग को पुलिस ने बेरिकेड लगाकर रोक दिया।
पुलिस अधिकारी मौके पर मौजूद रहे
इस दौरान पुलिस अधिकारी धरना खत्म करने की बात करते रहे लेकिन सांसद नहीं माने। इस दौरान संभावित माहौल खराबे को लेकर पहले ही पुलिस जाब्ता तैनात कर दिया गया था। काफी प्रयास के बाद भी जब सांसद और उनके समर्थक नहीं हटे तो उनको जबरन पुलिस उठा (Police action in Kirori Lal Meena) ले गई। बल पूर्वक उनको जयपुर पुलिस ने बस में बिठाया गया। उनके कई समर्थकों को भी हिरासत में लिया गया और सभी को लेकर थाने की बस रवाना हो गई।
अशोक नगर थाने के बाहर भी पुलिस जाब्ता तैनात
आपको बता दें कि मंगलवार रात इस मामले में जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव से भी किरोड़ी लाल ने बातचीत की थी, लेकिन उसके बाद भी अशोक नगर थाने (Ashok Nagar Police Station) में केस दर्ज नहीं किया गया था। खबर है कि ये सब कुछ कार्य सरकार के आदेश के बाद किया गया है।
Hindi Diwas : जयपुर। हिंदी दिवस (Hindi Diwas) के अवसर पर जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी के स्कूल…
रावत पब्लिक स्कूल प्रताप नगर के विद्यार्थियों ने नंदूबा इंग्लिश एकेडमी स्कूल,सूरत में आयोजित सी…
blood donation camp : जयपुर। झोटवाड़ा स्थित 'डॉ. पांडे ईएनटी सेंटर' ने 'स्वरूप फाउंडेशन डीके…
IIT दिल्ली के पूर्व छात्रों अभिषेक शर्मा और अयुष बंसल द्वारा स्थापित, LiLLBUD 0–18 महीने…
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…