लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।
Rajkumar rot-1
Rajkumar Roat News : चौरासी। चौरासी सीज पर BAP पार्टी ने राजकुमार रोत (Rajkumar Roat) के दोस्त अनिल कटारा से मौका दिया। लेकिन राजकुमार रोत के दोस्त पोपट खोखरिया टिकट नहीं मिलने के चलते नाराज हैं और बगावत पर उतर आऐ है। कहा जा सकता है कि पोपट खोखरिया बगावत कर अपने दोस्त राजकुमार रोत की पीठ में छुरा घोंप रहे हैं।
राजकुमार रोत आदिवासी पार्टी का बड़ा चेहरा है और उन्हीं के इशारे पर टिकट वितरण का काम होता है। चौरासी सीट पर राजकुमार रोत Rajkumar Roat) के चहेते उम्मीदवार अनिल कटारा को BAP ने उप चुनाव के मैदान में उतारा है। लेकिन राजकुमार के खास पोपट खोखारिया को टिकट नहीं मिलने के चलते उनका पोपट हो गया है। पोपट ने अपने दोस्त राजकुमार रोत के खिलाफ के पीठ में छूरा घोपते हुए बगावत छेड़ दी है।
यह भी पढ़ें : जर्मनी व यूके यात्रा से Rising Rajasthan के लिए क्या लेकर आए CM भजनलाल शर्मा, देखें
बता दें कि पोपट खोखरिया उप चुनाव में चौरासी सीट से टिकट नहीं मिलने के चलते नाराज चल रहे हैं। यह सीट राजकुमार रोत Rajkumar Roat) के सांसद बनने से खाली हुई थी और पोपट खोखरिया लंबे से इस सीट पर अपनी दावेदारी जता रहे थे लेकिन ऐन वक्त पर बाप पार्टी ने पोपट खोखरिया का पोपट कर दिया और उन्हें टिकट नहीं दी। पार्टी ने अनिल कटारा को जैसे ही प्रत्याशी घोषित किया पोपट खोखरिया की नींद उड़ गई और जब नींद से जागे तो राजकुमार रोत के खिलाफ जंग छेड़ दी। बताते चले कि पोपट खोखरिया भारत आदिवासी पार्टी से फाउंडर मेंबर और राजकुमार रोत क खास दोस्त हैं।
बता दें कि डूंगरपुर जिले के चौरासी विधानसभा से भारत आदिवासी पार्टी ने शनिवार को प्रत्याशी की घोषणा की थी। BAP ने चौरासी में चीखली क्षेत्र से वर्तमान जिला परिषद सदस्य अनिल कटारा को मैदान में उतारा है। जिसके बाद खोखरिया ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के माध्यम से नाराजगी जाहिर की है। बगावत पर उतरे पोपट खोखरिया ने पार्टी से खफा होकर टेम्बा करावाड़ा में बैठक बुलाई है। यह ऐलान उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर किया है, जिसमें जिला ब्लॉक कार्यकारिणी, सामाजिक कार्यकर्ता, वार्ड पंच, सरपंच ब्लॉक अध्यक्ष जनप्रतिनिधियों को सम्मेलन कार्यक्रम के तहत आमंत्रित किया है। उन्होंने सोशल मीडिया की एक पोस्ट में लिखा है, बहुत जल्द फैसला लिया जाएगा कि कोई भाई मायूस न हो जोहार।
बता दें कि पोपट खोखरिया को टिकट मिलने का बड़ा सदमा इसलिए लगे क्योंकि वह सर्वे पोल के अनुसार उन्हें सबसे ज्यादा वोट मिल रहे थे। पोपट खोखरिया की पत्नी वर्तमान में झोतरी पंचायत समिति की प्रधान है। पोपट खोखरिया बीएपी के फाउंडर मेंबर में से एक है। पोपट खोखरिया चौरासी से खुद के लिए टिकट मांग रहे थे। लेकिन बाप ने अनिल कटारा को टिकट दिया है। अब देखना दिलचस्प होगा कि रविवार को आदिवासियों की होने वाली बैठक में पोस्ट खोखरिया उप चुनाव लड़ने का ऐलान कर सकते हैं। चाहे फिर निर्दलीय ही क्यों ना खड़ा होना पड़े। चौरासी सीट के समीकरण उस समय बदल जाएंगे जब पोपट खोखरिया कांग्रेस से हाथ मिला लेंगे, हालांकि यह तो आने वाला वक्त ही पता चला कि पोपट खोखरिया कौनसा बड़ा गेम करते हैं।
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।
Hindi Diwas : जयपुर। हिंदी दिवस (Hindi Diwas) के अवसर पर जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी के स्कूल…
रावत पब्लिक स्कूल प्रताप नगर के विद्यार्थियों ने नंदूबा इंग्लिश एकेडमी स्कूल,सूरत में आयोजित सी…
blood donation camp : जयपुर। झोटवाड़ा स्थित 'डॉ. पांडे ईएनटी सेंटर' ने 'स्वरूप फाउंडेशन डीके…
IIT दिल्ली के पूर्व छात्रों अभिषेक शर्मा और अयुष बंसल द्वारा स्थापित, LiLLBUD 0–18 महीने…
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…