Categories: स्थानीय

जयपुर में आयोजित हुई प्रबुद्ध विप्र जन विचार गोष्ठी, ब्राह्मण समाज ने एकजुट होकर भरी विकास की हुंकार

Prabuddha Vipra Jan Vichar Goshthi: भगवान परशुराम की जय के उद्घोष और ब्राह्मण हारा नहीं हैं, हारेगा भी नहीं हर हाल में जीतकर अपनी ताकत का लोहा मनवाएगा। यह विचार जयपुर में दिनांक 8 अक्टूबर रविवार को सुबोध लॉ कॉलेज ऑडिटोरियम, शिप्रा पथ, मानसरोवर में प्रबुद्ध जन विचार गोष्ठी रखी गई। कार्यक्रम का आयोजन प्रातः 10:00 बजे से करीब 1.30 बजे तक हुआ। "गैर राजनीतिक" गोष्ठी में समाज कल्याण, आर्थिक, राजनीतिक, प्रशासनिक, सामाजिक, शैक्षिक और मातृ शक्ति व युवाओ के संवर्धन जैसे कई विषयों पर विचार विमर्श किया गया।

एक समाज, एक जाजम और एक विचार जैसी सोच को मूर्त रूप देने के लिए ब्राह्मण समाज के प्रबुद्धजन भारी संख्या में एकजुट हुए। जहां सभी की स​हमति से कई प्रस्ताव भी पारित हुए। कार्यक्रम में सभी को एक समान रखते हुए अपने विचार रखने का मौका दिया गया। जिससे आलम यह रहा कि बड़े बड़े पूर्व अधिकारी भी सभागार में नीचे बैठे नजर आए। जिससे स्टेज पर भी हर वर्ग के विप्र बंधु बैठे नजर आए। खचाखच भरे सभागार में सभी ने शालीनता, गरिमा अनुशासन के साथ कार्यक्रम में भाग लिया। सभागार के बाहर भी स्क्रीन और कुर्सियों की व्यवस्था की गई जहां स्क्रीन पर लोगों ने कार्यक्रम को देखा। 

 

Rajasthan Elections:पार्टी के ऐलान से पहले वायरल हुई BJP उम्मीदवारों की नई सूची,हैं ये 40 नाम!

 

हर वर्ग के लोग हुए शामिल

 

इस प्रबुद्ध जन गोष्ठी में बड़ी भारी संख्या में हर फील्ड के समाज बुधु शामिल हुए। प्रशासनिक अधिकारी, निजी क्षेत्र के एम्प्लॉई, डॉक्टर, इंजीनियर, शोध छात्र, व्यवसायी, अधिवक्ता एवं न्यायिक क्षेत्र के कर्मचारी, चिकित्सा और शिक्षा क्षेत्र से जुड़े HOD, समाज सेवी लेखक चिंतक प्रबंधक, संस्कृत विद्वान, न्यू स्टार्टअप, सोशल मीडिया नेटवर्किंग, बिल्डर्स एंड प्रमोटर , महिला व सैन्य सेवाओं के सदस्य आदि शामिल हुए।

हर वर्ग के लिए हाथ बढ़ाने का लिया संकल्प
 

समाज के सभी सदस्यों ने एक दूसरे की हर संभव मदद करने और निंदा आलोचना से दूर रहने का संकल्प लिया। यहां व्यापार व्यवसाय के निरंकारी मॉडल पर काम करने को लेकर भी बातें हुई। जहां शादियों के मुहुर्त यथासंभव दिन में निकालना, सनातन संस्कृति को प्रमोट करते और कम खर्च में शादी करने को लेकर भी विचार रखे गए। सनातन संस्कृति में दूल्हे के दाढी बढाने पर रोक लगाने पर भी विचार किया गया। यही नहीं पारिवारिक विघटन रोकने के लिए काउंसलिंग एवं हेल्पलाईन की व्यवस्था पर भी विचार किया गया। ब्राह्मण युवा बच्चों के लिए कौशल विकास कार्यक्रम, रोजगार, ऋण और छात्र-छात्राओं को काउंसलिंग की सहायता पर चर्चा हुई। समाज की महिलाओ को राजनीतिक रूप से आगे बढ़ाने का भी सभी ने समर्थन किया।

 

Assembly Elections: दावेदारों की बढ़ी धड़कनें,सूची तुम कब आओगी

 

डॉ. अल्का गौड, डॉ. हेमलता शर्मा, विवेक दशोरा, मोनू जगरिया, महावीर शर्मा, पी एन शर्मा के साथ वरिष्ठ आर ए एस पंकज ओझा ने पारिवारिक एवं सामाजिक विघटन, सनातन धर्म, सोशल मीडिया के दुष्प्रभाव, युवाओं को संस्कृति संस्कार एवं सामाजिक उत्थान की योजना पर चर्चा की। हरिप्रसाद शर्मा पूर्व आई पी एस ने बिना किसी भय एवं डर के समाज की हर संभव मदद का विश्वास दिलाया। वहीं मनोज शर्मा पूर्व आई ए एस ने यूथ के रोजगार, उद्यम स्किल को प्रेरित करने के लिए मोटिवेशनल चर्चा की। जी पी शुक्ला पूर्व कलेक्टर ने बॉस कोर कमेटी के विजन, संगठन और संस्थाओं के मध्य समन्वय व संवाद पर चर्चा की। 

शैक्षिक विकास को लेकर हुई चर्चा 
 

लक्ष्मण गौड पूर्व आई ए एस ने आगामी चुनावों में एक साथ वोट कर अधिकाधिक प्रत्याशी जितवाने और समाज की भूमिका बेहतर बनाने को लेकर अपने विचार रखे। वरिष्ठ आर ए एस अधिकारी जी एल शर्मा ने गोष्ठी की अवधारणा का परिचय देते हुए संकल्पना पर प्रकाश डाला। Ras विकास राजपुरोहित और अशोक शर्मा ने ने शैक्षणिक विकास और कोचिंग पर बल दिया

मंच नहीं न कोई प्रोटोकॉल
 

कार्यक्रम की महत्वपूर्ण बात यह रही कि इसमें कोई मंच नही बनाया गया। हर एक छोटे बड़ा व्यक्ति इसका आयोजक था। राजनीतिक व्यक्तियों और किसी भी राजनीति, दल, और नकारात्मक बातों से बचा गया। सभी लोगों ने एक साथ एक जाजम पर बैठ बात की। नारी शक्ति ने मंच की व्यवस्था, आरती, भगवान परशुराम के चित्र पर माल्यार्पण, दीप प्रज्ज्वलन करवाया। 

 

Elections 2023: किसे मिलेगा सिंहासन,सत्ता की चाभी फर्स्ट वोटर्स के हाथ में

 

कार्यक्रम में दो वर्ल्ड रिकॉर्ड भी 
 

प्रबुद्ध जन विचार गोष्ठी में 3000 से ज्यादा पार्टिसिपेंट ने सीने पर अशोक चक्र के साथ अशोक स्तंभ लगाकर कार्यक्रम में भाग लिया। जो एक विश्व रिकॉर्ड भी बना। वहीं दूसरे वर्ल्ड रिकॉर्ड के रूप में कार्यक्रम में उपस्थित 3000 से अधिक लोगों ने परमपिता ईश्वर से सर्वजन की समृद्धि प्रगति और देश समाज राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए परमपिता से प्रार्थना के रूप में पुष्प हवा में अर्पितकर प्रार्थना कर विश्व रिकॉर्ड बनाया। जो अपने आप में एक अनूठा कदम था। अन्त में सभी ने सीने पर अशोक चक्र लगाकर राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम समाप्त किया गया।

Ambika Sharma

Recent Posts

Hindi Diwas : हिंदी हमारी धरोहर, हमारा स्वाभिमान…

Hindi Diwas : जयपुर। हिंदी दिवस (Hindi Diwas) के अवसर पर जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी के स्कूल…

3 days ago

Rawat Public School प्रताप नगर के विद्यार्थी सी बी एस ई वेस्ट जोन योगासन में चैंपियन

रावत पब्लिक स्कूल प्रताप नगर के विद्यार्थियों ने नंदूबा इंग्लिश एकेडमी स्कूल,सूरत में आयोजित सी…

1 month ago

झोटवाड़ा में रक्तदान शिविर का आयोजन, 50 से अधिक यूनिट रक्त एकत्र

blood donation camp : जयपुर। झोटवाड़ा स्थित 'डॉ. पांडे ईएनटी सेंटर' ने 'स्वरूप फाउंडेशन डीके…

2 months ago

जयपुर का युवा बना रहा है भारत के सबसे वैज्ञानिक बेबी टॉय ब्रांड – LiLLBUD

IIT दिल्ली के पूर्व छात्रों अभिषेक शर्मा और अयुष बंसल द्वारा स्थापित, LiLLBUD 0–18 महीने…

3 months ago

लिवर की बीमारियों के बढ़ते मामलों को कम करने के लिए पहले से सचेत रहना जरूरी

Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…

5 months ago

सोनिया गांधी व राहुल गांधी के खिलाफ ईडी चार्ज शीट पेश, विरोध में उतरी कांग्रेस का धरना प्रदर्शन

National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…

5 months ago