Chiranjeevi Yojana Closed: पूर्ववर्ती गहलोत सरकार के समय शुरू हुई चिरंजीवी योजना को लेकर भजनलाल सरकार बड़ा बदलाव करने की तैयारी में है। इसको लेकर सीएम भजनलाल ने भी बड़ा बयान देते हुए कहा था की यह योजना पूरी तरह से असफल साबित हुई है और इसको लेकर कुछ नया करने की जरूरत है। नए सिरे से स्कीम लाने की तैयारी शुरू हो गई है और चर्चा है इस स्कीम में केन्द्र सरकार की हेल्थ स्कीम की तर्ज पर 5 लाख रुपए तक का ही इलाज मुफ्त में दिया जाएगा।
सत्ता परिवर्तन के बाद से चिरंजीवी योजना को सरकार ने बंद कर रखा है। लोगों का इंश्योरेंस का रिनुअल होना था, लेकिन सरकार ने विंडो ओपन तो किया लेकिन उसके बाद पोर्टल को अचानक से बंद कर दिया। इसके बाद से पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बीजेपी पर हमलावर हैं। उन्होंने कहा था- अगर ये योजना ना होती तो ना जाने कितने गरीबों की इलाज के नाम पर जमीने बिक जाती।
हेल्थ मिनिस्टर गजेंद्र सिंह खींवसर ने बताया कि चिरंजीवी योजना की जांच और रिव्यू करवाया तो 25 लाख रुपए तक का इलाज हुआ और उसका भुगतान हुआ हो ऐसे केवल 2-4 केस ही मिले है। ऐसे में 25 लाख का इलाज का वादा किसी काम का नहीं है।
चिरंजीवी हेल्थ इंश्योरेंस के तहत क्लेम का भुगतान उठाने में 95 फीसदी से ज्यादा 3 लाख रुपए तक के केस ही है। कई छोटे-बड़े हॉस्पिटल और डॉक्टरों ने इस योजना का गलत फायदा उठाया है।
हर्ट सर्जरी, से लेकर हिप सर्जरी, घुटनों का रिप्लेसमेंट से लेकर बाईपास सर्जरी समेत कई बीमारियां इसमें है। 1500 से अधिक तरह के टेस्ट भी मुफ्त में होंगे और अब प्राइवेट अस्पतालों में कैशलेस इलाज हो सकेगा। नई स्किम में किडनी-लिवर ट्रांसप्लांट, बोनमेरो ट्रांसप्लांट या कैंसर का इलाज करवाने की तैयारी की जा रही है।
70 साल के वृद्ध के लिए मुफ्त इलाज का करवाने की बात भी सामने आ रही है। हम इंश्योरेंस कंपनियों और प्राइवेट अस्पताल के साथ इसको लेकर चर्चा करेंगे।
हेल्थ इंश्योरेंस का प्रीमियम 850 रुपए है, यह राशि बढ़ेगी या घटेगी इसको लेकर भी विचार किया जा रहा है। बीपीएल परिवारों की प्रीमियम राशि सरकार वहन करेगी। स्वास्थ्य विभाग, सरकार और बीमा कंपनियों से वार्ता का दौर चल रहा है। नई हेल्थ पॉलिसी की घोषणा इस बजट में ही होगी। उसके बाद तुरंत बाद रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएगा।
जन आधार कार्ड अथवा पंजीकरण रसीद का नंबर।
आधार कार्ड,
परिवार के सदस्यों का नाम और उम्र के दस्तावेज।
आप जयपुर की ताजा खबरें Jaipur News ePaper पर क्लिक करके अपने मोबाइल फोन पर ही कहीं भी और किसी भी समय पढ़ सकते हैं। जयपुर ई-पेपर पर आप जयपुर की ताजा खबरें व राजस्थान की ताजा खबरें पढ़कर अपने आपको हर कैटेगरी की लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रख सकते हैं।
इसी तरह की ख़बरों के लिए हमारे WhatsApp Channel को फॉलो करें
रावत पब्लिक स्कूल प्रताप नगर के विद्यार्थियों ने नंदूबा इंग्लिश एकेडमी स्कूल,सूरत में आयोजित सी…
blood donation camp : जयपुर। झोटवाड़ा स्थित 'डॉ. पांडे ईएनटी सेंटर' ने 'स्वरूप फाउंडेशन डीके…
IIT दिल्ली के पूर्व छात्रों अभिषेक शर्मा और अयुष बंसल द्वारा स्थापित, LiLLBUD 0–18 महीने…
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…
Hanuman Jayanti : राहोली पंचायत के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में हनुमान जयंती के अवसर…