जयपुर। राजस्थान में अब एकबार फिर से मानसून जबरदस्त तरीके से एक्टिव होने जा रहा है जिसको लेकर आईएमडी द्वारा Rain Alert जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में 34.1 मिमी बरसात हो चुकी है। लेकिन अब अगले 5 से 6 दिन तक लगातार भारी बारिश होने वाली है जिसको लेकर अलर्ट जारी किया गया है। राजधानी जयपुर समेत कई क्षेत्रों में मानसून सीजन की औसत बारिश से अधिक पानी गिर चुका है जिसके चलते किसानों की फसलों को भी भारी नुकसान पहुंचा है। उधर जयपुर की लाइफलाइन बीसलपुर बांध में भी पानी की आवक (Bisalpur Dam Water Level) बनी हुई है।
राजस्थान की राजधानी जयपुर में औसत बारिश का आंकड़ा 429.22 मिमी का है जिसकी तुलना में अब तक 740.67 मिमी बारिश हो चुकी है। हालांकि, अभी भी राजधानी में बारिश का दौर जारी है जिसके चलते पिछले 24 घंटे के दौरान अलग-अलग इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हुई है। पिंक सिटी में 21 अगस्त को दोपहर तक धूप खिली लेकिन इसके बाद अचानक बादल छाए और बरसने लगे। सांगानेर, टोंक रोड, मालवीय नगर, बजाज नगर, टोंक फाटक, 22 गोदाम, जेएलएन मार्ग पर थोड़ी देर के लिए तेज बारिश भी हुई। आईएमडी के अनुसार एयरपोर्ट मौसम केन्द्र पर 34.1 मिमी बारिश रिकॉर्ड हुई।
यह भी पढ़ें: Rain Alert : 23 अगस्त से फिर होगी भारी बारिश, बीसलपुर बांध इतना भरा
राज्य में लगातार बारिश के चलते बीसलपुर बांध में पानी की आवक बनी हुई है और पिछले 24 घंटे में पानी का स्तर 2 सेमी बढ़ा है। इसके चलते इस बांध का वॉटर लेवल (Bisalpur Dam Water Level) अब 313.37 आरएल मीटर तक पहुंच चुका है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले एक हफ्ते में राजसमंद, उदयपुर, चित्तौड़गढ़ में अच्छी बारिश होने का अनुमान है जिस कारण बांध में पानी की आवक बढ़ेगी।
मौसम विभाग के अनुसार एक नया सिस्टम सक्रिय होने के कारण जयपुर संभाग में एक हफ्ते तक भारी बारिश (Rain Alert) का अनुमान है। इसके चलते अगले 5 से 6 दिन राज्य में कहीं-कहीं भारी बारिश होने का अनुमान है। राज्य में हो रही लगातार बारिश के चलते किसानों के खेतों में पानी भरा हुआ है जिस कारण फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है।
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।
रावत पब्लिक स्कूल प्रताप नगर के विद्यार्थियों ने नंदूबा इंग्लिश एकेडमी स्कूल,सूरत में आयोजित सी…
blood donation camp : जयपुर। झोटवाड़ा स्थित 'डॉ. पांडे ईएनटी सेंटर' ने 'स्वरूप फाउंडेशन डीके…
IIT दिल्ली के पूर्व छात्रों अभिषेक शर्मा और अयुष बंसल द्वारा स्थापित, LiLLBUD 0–18 महीने…
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…
Hanuman Jayanti : राहोली पंचायत के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में हनुमान जयंती के अवसर…