जयपुर। Rain Alert : राजस्थान में मौसम विभाग की तरफ से अलर्ट जारी किया गया है जिसके तहत आने वाले 5 दिन तक भारी बारिश होने की संभावना है। पहले से ही राजधानी जयपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में बारिश से हालात खराब हो चुके हैं। इसके बाद अब मौसम विभाग ने 16 अगस्त तक राज्य के कई इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इसको लेकर अब राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा राज्य के नाम संबोधन जारी किया गया है जिसमें नागरिकों से सुरक्षित व सचेत रहने के लिए कहा गया है।
राजस्थान में भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग द्वारा जारी हुए Rain Alert पर अब मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने संबोधन में कहा ‘ प्रिय प्रदेश वासियों सभी भाई बहनों को नमस्कार, पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में भयंकर बारिश का दौर चल रहा है, कई जगहों पर तो वर्षा ने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। मैं स्वयं इस पर नजर रखे हुए हूं, कुछ जगहों पर जलभराव व बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है। कई स्थानों पर नदियों में पानी का तेज बहाव है। बांधों में पानी लगातार आवक हो रही है। ऐसे में लोग अपनी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए नदी, झरनों, तालाब, पोखर में नहाने से बचें। निचले स्थानों पर बसे लोग विशेष रूप से अपनी सुरक्षा का ध्यान रखें।’
यह भी पढ़ें : राजस्थान में बारिश का कहर, 24 घंटों में 20 मौतें, जयपुर में सड़कों की हालत खराब
Rain Alert पर सीएम ने अपने संबोधन में ये भी कहा ‘लोग बिजली के पोल व तारों से दूरी बनाए रखें, सुरक्षा कारणों से बारिश को समय भवनों में बने बेसमेंट का उपयोग नहीं करें, हमें अपने साथ ही पशुओं की सुरक्षा का भी ध्यान रखना है। जरूरत पड़ने पर उन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाना सुनिश्चित करें। बारिश का यह दौर अभी आगे चलने की संभावना है। आप सब लोगों से अपील है कि मौसम विभाग की ओर से जारी की जा रही चेतावनियों को गंभीरता से लें।
Rain Alert पर सीएम ने कहा’ सभी जरूरी सावधानियां बरतें, राज्य सरकार प्रदेशवासियों के साथ है। प्रभावित लोगों सुरक्षा हमारी सर्वोच्च जिम्मेदारी है। मैं आपसे यह भी अनुरोध करता हूं किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान नहीं दें। प्रशासन के निर्देशों की पालना करें। हम सब आपकी सुरक्षा के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं।
सीएम ने अपने संबोधन में Rain Alert पर यह भी कहा कि हमारे बच्चों को जल भराव वाले क्षेत्रों में नहीं जाने दें। पुन: आप सभी को बहुत-बहुत ध्यान्यवाद। नमस्कार।
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।
Healthy Liver Tips : जयपुर। लिवर शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे शरीर…
National Herald Case : केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल…
Hanuman Jayanti : राहोली पंचायत के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में हनुमान जयंती के अवसर…
Jaipur Bulldozer Action: जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से 9 अप्रैल को अतिक्रमण के खिलाफ…
Starting a business usually means spending money on a shop, hiring staff, buying stock, and…
PESA Act : जयपुर। जनजातियों की रक्षा करने वाला विश्व के सबसे बड़े संगठन अखिल…